Haryana News: लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा
Panchkula Cyber Crime: हरियाणा के पंचकूला में साइबर क्राइम की टीम ने महिला के साथ ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि महिला के साथ लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। महिला को धोखाधड़ी करने वाले आरोपी ने फोन कर कहा कि आप के फोन पर एक मैसेज आया है जिसमें पैसे अधिक चले गए हैं।
आरोपी ने महिला को पैसे लौटाने के लिए कहा तो महिला ने पैसे आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। एसपी साइबर अमित दहिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि 30 तारीख को करीब शाम को 6:00 बजे पंचकूला की एक महिला से ₹50000 लिक इंश्योरेंस फ्रॉड नाम करके कि आपकी और मेच्योर पर आप उसको सरेंडर कर दीजिए और आपको अपनी बातों में लेकर 50000 देने की बजाय उनके अकाउंट से ₹50000 विड्रॉल कर लिएथे।
महिला के साथ 50 हजार की ठगी
उनको अपनी बातों में लेकर 50 हजार देने की बजाय उनके अकाउंट से ₹50 हजार विद्रोह करिए यह इनफॉरमेशन हमारे पास आने के बाद हम लोगों ने इसके अंदर बैंकिंग का पता चला की सबसे पहले पेमेंट जो है पेमेंट बैंक के अंदर ट्रांसफर हुआ और लास्ट में दो ढाई घंटे बाद पैसा जो है बीपीसीएल का एक निर्मल फ्यूल पंप है। फिरोजपुर झिरका मेवात के अंदर वहां से पैसा विड्रोल किया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए हमने मेवात के सीआईए और एसपी से बातचीत की। सीआईए टीम को पेट्रोल पंप पर भेजो। जहां पर सीआईए टीम ने जाकर हमें कॉल डिटेल और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध करवाई। जो के वर्क कोड थे उनसे पता चला कि पेमेंट यहां से पैसों को ट्रांसफर किया गया है। यह कोड बीपीसीएल के पेट्रोल पंप का है।
पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
पेट्रोल पंप पर जाकर जब करिंदों को पकड़ा गया तो उन्होंने अभी तक की इन्वेस्टिगेशन में बताया कि हम लोग फ्रॉड का पैसा क्यूआर कोड के के थ्रू पेट्रोल पंप के अकाउंट में डलवाते थे। जिस पर हमें 5% तक का कमीशन मिलता था। जो लोग हमने गिरफ्तार किए हैं उनमें से का नाम जुनैद है, लोकेश और करण नाम के व्यक्तियों को अभी गिरफ्तार किया गया है बाकी एक व्यक्ति अभी भी फरार चल रहा है जिसको जल्द ही हम गिरफ्तार कर लेंगे इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
Leave a Reply