Haryana Assembly Election 2024: हनुमान जी का सहारा लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है- विज
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि "हरियाणा की सरकार देश में पहली सरकार है जो 24 पर फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को देती है"। उन्होंने कहा कि "ना पहले कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने किसानों को एमएसपी दी और ना ही हिमाचल और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकारें किसानों को एमएसपी दे रही हैं और ना ही किसी और सरकार ने अब तक दी। केवल और केवल हरियाणा सरकार ने ही 24 फसलों पर एमएसपी देने का काम किया है"।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान की सरकार बनते ही सबसे पहले शंभू बॉर्डर को खोलने का प्रयास किया जाएगा, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "आम आदमी पार्टी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी की कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन है। हुडा जी पंजाब की सीमा में किसान बैठे हुए हैं आप पंजाब में आम आदमी पार्टी को और उनके मुख्यमंत्री को कहकर किसानों को उठवा दें। उन्होंने अभी तक किसानों की समस्याएं क्यों नही सुनी, किसानों की बात सुनते और इतने महीने हो गए परंतु उनके पास फुर्सत नहीं है। अगर वे उनकी बात सुनते तो किसान उठ जाएंगे और रास्ते अपने आप खुल जाएंगे"।
"लोग सजग हो गए हैं और लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस एक झूठी पार्टी है" - विज
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि "कांग्रेस द्वारा फील्ड में उन्हीं को भेजा जाता है जिनका झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी में यह कोर्स करवा देते हैं। यह वही से सब कुछ सीख कर आते हैं और ऐसे ही झूठे प्रचार इन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी किए थे और इसी प्रकार यह इस प्रकार भी झूठ का सहारा ले रहे हैं। लेकिन काठ की हांडी रोज रोज नहीं चढ़ती क्योंकि लोग सजग हो गए हैं और लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस एक झूठी पार्टी है"।
भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल गांधी बहुत ही लकी हैं - विज
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अंबाला में न पहुंचने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "खड़गे साहब के आने की सभी प्रकार की तैयारी हो चुकी थी और सभी जगह पर उनके बैनर और पोस्टर लग चुके थे लेकिन चलने से पहले जब उन्हें पता लगा कि अंबाला में कांग्रेस सारी सीटें हार रही है तब उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया। क्योंकि जो यह बड़े-बड़े नेता होते हैं यह हारने वाली सीटों पर नहीं जाया करते हैं। जहां तक राहुल गांधी की बात है तो वह जरूर आए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल गांधी बहुत ही लकी हैं और जहां भी जाते हैं वहीं वहीं पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है"।
कुमारी शैलजा ने कहा है कि मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी रहूंगी, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "जिस प्रकार से उनका अपमान हुआ है और जिस प्रकार से उन्हें जाति सूचक शब्द कहे गए हैं और इन्होंने उन्हें अपमानित किया है उसका दुख खाली कुमारी शैलजा को ही नहीं है बल्कि उसका दुख हरियाणा के प्रत्येक नागरिक और प्रत्येक मतदाता को है। कांग्रेस में इस प्रकार से महिलाओं के साथ व्यवहार किया जाता है यह सभी को पता है?।
शारदा राठौर जी बहुत ही गंभीर बात के रही है - विज
शारदा राठौर द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोप कि चमड़ी और दमड़ी के हिसाब से टिकट कांग्रेस में बांटी जाती है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "शारदा राठौर जी जो बात कह रही है वह बहुत ही गंभीर बात है क्योंकि कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी पुस्तक में लिखा था कि कांग्रेस का महिलाओं के प्रति नजरिया कैसा है, जब उसे पुस्तक को कोई भी पढ़ेगा तो उसका शर्म से सिर झुक जाएगा"।
हनुमान जी की आड़ लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है - विज
आप पार्टी के संबंध में पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि "हनुमान जी की आड़ लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है और अभी किसी केस का फैसला भी नहीं आया और केस यथावत चल रहे हैं। जमानत होना कोई बड़ी होना नहीं होता है। फैसला तो कोर्ट का आएगा तब तक यह दोषी है तब तक इनके खिलाफ माननीय अदालत कार्रवाई करके फैसला करेगी"।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply