Ambala Murder: अंबाला में बदमाशों के हौसले बुलंद, अस्पताल के अंदर घुसकर युवक उतारा मौत के घाट
Ambala Murder: हरियाणा के अंबाला में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पहले इन्होंने एक व्यक्ति को बीच रास्ते रोक उसकी पत्नी और बच्ची के सामने सर पर ईंटो से मारा, इतने पर भी जब उनका दिल नहीं भरा तो वह अंबाला छावनी के नागरिक हस्पताल पहुंच गए, जहां पीड़ित इलाज के लिए आया था। छावनी के नागरिक हस्पताल में पहुंचे तीन बदमाशों ने युवक को चाक़ूओं से बुरी तरह गोद डाला, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
अंबाला के गांव शाहपुर का रहने वाला अमरीक अपनी धर्म पत्नी और बेटी के साथ अंबाला छावनी के बाजार में अपनी बेटी की टी शर्ट लेने गया था, लेकिन बीच रास्ते में ही गांव के कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उस पर लाठी डंडो और ईंटो से वार कर दिया। घायल अमरीक पास के ही थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती बताई, पुलिस ने अमरीक की बात की परवाह नहीं की और उसे नागरिक अस्पताल जा कर पहले मेडिकल करवाने के लिए कहा।
अमरीक अपनी धर्मपत्नी और बेटी के साथ नागरिक अस्पताल आ गया, लेकिन उसे क्या पता था कि मौत यहां उसका इंतजार कर रही है। अस्पताल में ही अमरीक पर तीन युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया और उसपर कई वार किए। बुरी तरह घायल अमरीक को डॉक्टरों ने तुरंत पीजीआई रेफेर कर दिया। लेकिन अमरीक की रास्ते में ही मौत हो गई।
Leave a Reply