HARYANA NEWS: जनता का हाथ मेरी पीठ पर, इसलिए मैं बड़े से बड़े तूफानों से टकरा जाता हूं : मंत्री अनिल विज
 
                
चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि “अम्बाला छावनी को बेहतर बनाने के लिए वह कोशिश कर रहे हैं और इस कोशिश में जनता का बहुत बड़ा योगदान है”। उन्होंने कहा “जनता का हाथ मेरी पीठ पर है, इसलिए वह बड़े से बड़े तूफानों से ठकरा जाते हैं और अपने शहर के लिए काम करवाकर लाते हैं”।
विज बीती देर शाम जीएमएन कालेज के प्रांगण में मंत्रणा ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें इसलिए रात दो-दो बजे तक बैठकर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। उनके घर से जीटी रोड तक प्रदेशभर से आए लोगों की लाइन लगती है और वह शिकायतों का निवारण करते हैं ताकि उनके शहर के लोगों को गर्व रहे कि उनके द्वारा चुना गया व्यक्ति काम कर रहा है।“ उन्होंने कहा अम्बाला का जो हक था वह छीनकर लाने में कुछ हद तक कामयाब हुए हैं।
छह बार विधायक बना, इसका श्रेय अम्बाला छावनी की जनता को : मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह छह बार विधायक बने और जनता को इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा जब आपने मुझे बार-बार चुना और मुझे यह अवसर दिया। अम्बाला छावनी सदा से उपेक्षित रहा, पहले जो दर्द आपके सीने में था वह दर्द मेरे सीने में भी था कि अम्बाला के लोगों का जो हक है, वह सरकारों से छीनकर ला सकें। उन्होंने कहा छावनी में बिजली व पानी तो मुख्य समस्या थी। उन्होंने अध्ययन किया तो पता चला कि पूर्व सरकारों ने अम्बाला छावनी केवल भांखड़ा से आ रही बिजली पर निर्भर था, यह हरियाणा से जुड़ा नहीं था। उन्होंने अम्बाला से शाहबाद तक 66केवी के दो सर्कट डलवाए, तेपला में 220केवीए का सब स्टेशन बनाकर दिया और आज दूर से भी अम्बाला छावनी को बिजली मिलती है। पहले जितने धरने प्रदर्शन होते थे वह बिजली के होते थे अब पिछले कई वर्षों से लोगों को लगातार बिजली मिल रही है।
नहरी पानी उपलब्ध कराया, जल्द नई पाइप लाइन से होगी आपूर्ति : मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले अम्बाला छावनी के ज्यादातर झगड़े पानी के नलके पर होते थे। उन्होंने पूर्व में जनसूई हेड से 18किमी. दूर से पाइप डालकर अम्बाला छावनी के कोने-कोने तक पानी पहुंचाया। अब उन्होंने एक और पाइप लाइन को शामिल कराया है और पाइप लाइन रेलवे लाइन तक पहुंच चुकी है। केवल रेलवे की अनुमति बाकि है। उसका पानी लाकर भी घसीटपुर में डाला जाएगा। डिफेंस कालोनी तक पानी 20फुट ऊंचा बिना मोटर चढ़ेगा। कुछ बुस्टकर तैयार हो चुके हैं और कुछ रह गए हैं ताकि हर आदमी को पानी मिल सके। बिजली व पानी की मौलिक आवश्यकता को उन्होंने अम्बाला छावनी में पूरा किया।
विकास के कई कार्य अम्बाला छावनी में करवाए : मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा उन्होंने अम्बाला छावनी में सीवरेज डलवाई और इसका कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। सीवरेज के साथ-साथ अम्बाला छावनी में बब्याल, मच्छौंडा, खुड्डा और 12क्रास रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए। सदर क्षेत्र के सभी नाले-नालियों को बंद कर अंडरग्राउंड पाइप लाइन डलवाई जिससे मक्खी-मच्छर खत्म हुई और नालों में गंदगी भी नहीं डलेगी। शहर में कोई ओपन ड्रेन न हो इसपर वह काम कर रहे हैं।
अम्बाला एक ऐतिहासिक स्थान है और आजादी की पहली लड़ाई का जन्म अम्बाला छावनी से हुआ। अब शहीदों की याद में 450करोड़ की लागत से राष्ट्रीय शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। दुनियाभर से लोग इस स्मारक को देखने के लिए आएंगे। कांग्रेस ने हमेशा बताया कि आजादी की लड़ाई हमने लड़ी, मगर कांग्रेस के जन्म से 28साल पहले 1857में आजादी का बिगुल बज गया था। इन शहीदों को नमन करने के लिए शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।
शहीद स्मारक के साथ ही साइंस म्यूजियम बनाया जा रहा है जहां साइंस नियमों पर आधारित 350एग्जीबिट लगाए जाएंगे। उन्होंने अम्बाला छावनी को सब डिवीजन का दर्जा दिलाया और आज यहां पुरानी लाइब्रेरी के स्थान पर नया एसडीएम आफिस तैयार है जहां लगभग सभी सरकारी दफतर चल रहे हैं और यहां नई लाइब्रेरी बनाई जहां रोज लगभग 300बच्चे पढ़ते हैं।
बैंक स्क्वेयर के लिए 60करोड़ का लोन मंजूर : अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा बैंक स्क्वेयर के लिए 60करोड़ का लोन हरियाणा स्टेट फाइनेंशियल कारपोरेशन से लिया है और जल्द ही यह बिल्डिंग बनकर तैयार होगी। छावनी सिविल अस्पताल को नया रूप दिया गया है। पुराने सिविल अस्पताल में महज 150ओपीडी होती थी, मगर आज यहां अस्पताल में तीन हजार से ज्यादा ओपीडी है जोकि पीजीआई के बराबर है। यहां कैथ लैब, डायलिसिस सेंटर, सीटी स्कैन, एमआरआई एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। अम्बाला ही नहीं पूरे हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है। सिविल अस्पताल के समक्ष जगाधरी रोड पर एस्कलेटर लगाने की कवायद चल रही है जिससे यहां आना-जाना आसान होगा।
सिविल अस्पताल के विस्तार के लिए और 16 एकड़ जमीन सेना की लेने की प्रक्रिया चल रहा है। यहां 50 बिस्तरों का क्रिटिकल केयर सेंटर व प्रयोगशाला बनाने की योजना है। इसके अलावा स्पाइन इंजरी सेंटर और धर्मशाला बनाने की योजना भी है। इसी तरह अम्बाला छावनी में एनसीडीसी का सेंटर भी जल्द बनकर तैयार हो जोकि राष्ट्रीय स्तर का सेंटर होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 
Leave a Reply