Haldwani Violence: हल्द्वानी में कैसे भड़की हिंसा, क्या थी लोगों की मांग
Haldwani Violence: उत्तराखंड का हल्दवानी बीते दिन हिंसा भड़क उठी। दरअसल, हिंसा की चिंगारी तब पनपी जब नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था। इस हिंसा की आग देखते ही देखते इतनी भयावह हो गई की इससे पूरा शहर जल उठा। अब तक इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन प्रशासन ने अब तक एक ही मौत की पुष्टि की है। आलम ये है कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे एवं मस्जिद को नगर निगम की टीम ने बुलडोजर एक्शन चलाते हुए ध्वस्त कर दिया। जब ये एक्शन हुआ उस दौरान घटनास्थल पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सड़कों पर उतर आए लोग
जैसे ही बुल्डोजर एक्शन शुरू हुआबड़ी संख्या में महिलाओं सहित गुस्साए स्थानीय निवासी कार्रवाई का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गए। फिर उन्होंने बैरिकेड तोड़ने शुरू कर दिए और पुलिसकर्मियों के साथ बहस करने लगे। लेकिन बुल्डोजर एक्शन नहीं रुका जैसे ही एक बुलडोजर ने मदरसे और मस्जिद को ढहाया, भीड़ ने पुलिसकर्मियों, नगर निगम कर्मियों और पत्रकारों पर पथराव किया, जिसमें 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सभी दुकानें की गई बंद
हालात को देखते हुए हल्द्वानी में सभी दुकानें बंद कर दी गईं हैं। शहर में कर्फ्यू लगने के बाद शहर और आसपास कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और हालात की समीक्षा करते हुए अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply