Ahmedabad-London फ्लाइट क्रैश, 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री थे सवार
Ahmedabad-London Flight Crash: गुजरात के अहमदाबाद में 12जून की दोपहर को हुए एक भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के घोड़ा कैंप, IGB कंपाउंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, इस विमान में 230यात्री और 12क्रू मेंबर समेत कुल 242लोग सवार थे। एक रिपोर्ट की मानें तो एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि इस विमान में 169भारतीय, 53ब्रिटिश, 7पुर्तगाली, और 1कनाडाई यात्री शामिल थे।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
गुरुवार 12जून की दोपहर 1:38बजे (IST), एयर इंडिया की फ्लाइट AI171ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे 23से लंदन के लिए उड़ान भरी। लेकिन टेकऑफ के महज दो मिनट बाद यानी 1:40बजे विमान ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे’ कॉल दी। जिसके बाद उसका संपर्क टूट गया। जानकारी के अनुसार, विमान हवा में असंतुलित हो गया और हवाई अड्डे की सीमा से बाहर मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद विमान में आग लग गई, और आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगे।
इस हादसे की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें साफ तौर पर जलता हुआ विमान और मलबे से भरा इलाका साफ दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान का पिछला हिस्सा टेकऑफ के दौरान एक इमारत से टकराया, जिससे यह असंतुलित हो गया।
राहत बचान कार्य जारी
इतना ही नहीं, मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश के कारण आसपास की कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि एक बिल्डिंग, जिसमें सिविल हॉस्पिटल के 15 डॉक्टर रहते थे, में आग लग गई और इनमें से कई डॉक्टर घायल हो गए। वहीं, राहत और बचाव कार्य भी जारी है। घायलों को इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply