ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरी ग्रिल, 2 की हुई मौत
Greater Noida West Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की ग्रिल गिरने से दो युवकों की मौत हो गई है। ये घटना बिसरख थाना क्षेत्र के ब्लू सफायर मॉल की है। हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। फिलहाल वहां से भीड़ को हटा दिया गया है। साथ ही दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी में है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है जिससे हादसे की वजह पता लगाई जा सके।
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत के अस्पताल से थाने पर सूचना मिली कि मरने वाले दोनों युवक गाजियाबाद के रहने वाले थे। एक का नाम हरेंद्र भाटी था और दूसरे का नाम शकील था। हरेंद्र और शकील दोनों ही गाजियाबाद के विजयनगर से यहां मॉल में घूमने के लिए आए थे। लेकिन वो हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने दोनों ही मृतकों के घर वालों को सूचना दे दी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। दोनों ही मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लोगों में डर का माहौल
दूसरी तरफ, मॉल के बाहर अभी भी लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि ये सब अचानक हुआ जिसकी उन्हें कोई भनक नहीं लगी। एक जोरदार आवाज आई थी जिससे पता चला कि ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। जैसे ही दोनों लोग धराम से नीचे गिरे तो फर्श पर खून फैल गया। दोनों ही लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। पूरी जगह कांच के टुकड़े फैल गए थे इसके साथ ही ग्रिल के भी हिस्से वहां गिरे हुए थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply