साहब! पति से झगड़ा हुआ था मैंने गुस्से में..., निर्दयी मां ने दो साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट
Crime News: मां अपने बच्चे के सब नखरे बर्दाश्त कर सकती है लेकिन उसका रोना कभी सहन नहीं कर सकती। और यहीं है मां की ममता कि, जब भी अगर बच्चे किसी चीज के लिए रोता है तो उससे बच्चे को दिलाने के लिए हर नामुमकिल कोशिश करती है। लेकिन आज के आधुनिक काल में ऐसा भी मां है जिससे अपने बच्चे का रोना पसंद नहीं आया तो उसकी गला दबाकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। मामला झारखंड के गिरिडीह का बताया जा रहा है।
बच्चे के रोने से मां ने दबा दिया गला
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत गोलगो में रोजन अंसारी उर्फ जब्बार के बेटे निजामुद्दीन की शादी छह साल पहले पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार गांव की युवती अफसाना खातून के साथ हुई थी। निजामुद्दीन मूकबधिर है। शादी के बाद उसके घर में दो बेटों ने जन्म लिया। बड़ा बेटा चार और छोटा दो साल का था। गुरुवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई और मां ने उसका गुस्सा अपने बेटे पर उतार दिया।
पति के साथ नोंक-झोंक बच्चे पर पड़ी चुकानी
हुंआ यूं कि पति को कमरे से बाहर कर महिला अपने छोटे बेटे के साथ अंदर थी। उसने दरवाजा बंद कर रखा था। महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान बच्चा रो रहा था। उसे चुप कराने के बजाय महिला भड़क गई और गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं काफी देर बाद वो बाहर निकली और पति को अंदर सोने के लिए बुलाया। जैसे ही उसका पति अंदर गया तो देखा कि बेटा अचेत पड़ा हुआ है। वो बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद परिजन भी बच्चे के पास पहुंचे। आनन-फानन सभी उसे लेकर अस्पताल ले जाने लगे, हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं आरोपी महिला का कहना है कि पति से नोक-झोंक से वो गुस्से में थी। वो फोन पर किसी से बात कर रही थी। बच्चा जोर-जोर से रो रहा था। गुस्से में आकर उसने उस पर हाथ मारा और उसे दूर धकेलने की कोशिश में जोर से धक्का दे दिया। इससे वह बिस्तर से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी. उसका हत्या करने का कोई इरादा नहीं था. ससुर के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply