बॉलीवुड की स्पाई फिल्में, जो देती हैं ‘मिशन इम्पॉसिबल’ को टक्कर!
Bollywood News: हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता टॉम क्रुज की ‘मिशन इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग’ हाल ही में रिलीज हुई हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी बॉलीवुड फिल्में भी इस रेस में पीछे नहीं है।पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने भी एक से बढ़कर एक ऐसी दमदार स्पाई थ्रिलर फिल्में दी हैं।
स्पाई थ्रिलर फिल्में जिसने जिता देश का दिल
वर्ष 2015 में आई स्पाई फिल्म ‘बेबी’ अजय सिंह राजपूत की कहानी पर निरधारीत है। इसमें 26/11 के मुंबई अटैक के बाद, एक अस्थायी टास्क फोर्स बनाई जाती है, जिसका काम भारत में आतंकी हमलों की योजना बना रहे आतंकवादियों को ढूंढना और खत्म करना है। फिल्म में अजय सिंह राजपूत नाम के एक प्रमुख अधिकारी का रोल अक्षय कुमार निभाया। सूची में अगला नाम हैं राजी- मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राजी’ एक सच्ची कहानी है। साल 2018 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक युवा भारतीय महिला की भूमिका निभाई है, जिसे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान में जासूसी करने के लिए भेजा जाता है। फिर आती हैं मशहूर निर्देशक कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एक था टाइगर’ आम स्पाई फिल्मों से एकदम अलग है। साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म ‘टाइगर’ नाम के एक जासूस की कहानी है, जिसे एक मिशन के दौरान दुश्मन देश के यानी पाकिस्तानी जासूस से प्यार हो जाता है।
क्यों बाकी स्पाई थ्रिलर फिल्मों से अलग हैं ‘एक था टाइगर’?
फिल्म "टाईगर" एक जासूसी एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सलमान खान एक रॉ एजेंट टाईगर के रूप में हैं। टाईगर को एक वैज्ञानिक की निगरानी करने के लिए डब्लिन भेजा जाता है, जिस पर भारत सरकार को शक है कि वह अपनी मिलाइल टेक्नॉलॉजी पाकिस्तान को बेच रहा है। टाईगर वैज्ञानिक तक पहुंचने के लिए उसकी पार्ट टाइम केयरटेकर जोया (कैटरीना कैफ) के जरिए पहुंचने की कोशिश करता है और धीरे-धीरे जोया के करीब आ जाता है। फिल्म में सलमान और कैटरीना के बीच की छेड़छाड़ और रोमांस दर्शकों को आकर्षित करते हैं, लेकिन कहीं-कहीं पर टाईगर का जिंदगी से भी बड़ा किरदार थोड़ा बोरिंग लगता है।
अन्य स्पाई थ्रिलर फिल्में
- ‘एजेंट विनोद’- सूची में सबसे पहले हैं एजेंट विनोद साल 2012 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘एजेंट विनोद’, जो विनोद नाम के एक रॉ एजेंट की कहानी है। दरअसल, फिल्म में सैफ अली खान अपने एक साथी की हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए निकलतें हैं और इस दौरान उसे कई दुश्मनों का सामना करना पड़ता हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन ने किया था। फिल्म में सैफ अली खान के साथ करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं। भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन इसके एक्शन सीन्स की खूब तारीफ की गई थी।
- डी-डे’- फिल्म ‘डी-डे’ एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी को पकड़ने के खतरनाक मिशन पर निकले चार भारतीय एजेंट की कहानी है। इरफान खान, ऋषि कपूर, अर्जुन रामपाल, श्रुति हसन की यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है।
- खुफिया- विशाल भारद्वाज की यह फिल्म एक जासूसी नॉवेल पर आधारित है। कहानी एक रॉ एजेंट कृष्णा मेहरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे देश की रक्षा से जुड़ी गुप्त सूचनाएं लीक करने वाले एक गद्दार को ढूंढने का काम दीया जाता है। बता दें, अली फजल और तब्बू की इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।
Leave a Reply