करण-द्रिशा की शादी से पहली तस्वीर आई सामने, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लगी देओल फैमिली की नई बहू
Entertainment: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra)के पोते और सन्नी देओल के लाडले बेटे करण देओल (Karan Deol) आज अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा अचार्या के साथ शादी कर रहे हैं। करण और देओल परिवार का सोशल मीडिया पर काफी फोटोज और वीडिया सामने आ रही है। इस बीच करण और द्रिशा आचार्य की शादी वाली पहली फोटो सामने आई है।
जिसमें करण देओल और द्रिशा आचर्या एक साथ मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं, जहां एक तरफ क्रीम कलर की पगड़ी और शेरवानी पहने करण देओल बैठे हैं तो दूसरी तरफ लाल-सुनहरे जोड़े में द्रिशा अचार्या (Drisha Acharya) की खूबसूरती दिल लुभा ले रही है।
करण देओल (Karan Deol Marriage)जहांक्रीम कलर की शेरवानी में खूब हैंडसम लग रहे हैं। वहीं दुल्हनिया द्रिशा रेड कलर के गोल्डन वर्क वाले लहंगे में न्यूट्रल मेकअप के साथ नजर आ रही हैं। द्रिशा ने अपना ब्राइडल लुक एक चोकर नेकलेस, मांग टीका और हल्के झुमकों के साथ पूरा किया है।
Leave a Reply