Tendulkar-Anderson Trophy 2025: मोर्ने मोर्कल के बयान ने बढ़ाई चिंता, कहा-लाल गेंद से अभ्यास का कम मौका मिला
नई दिल्ली: 20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच मैचौं की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी खेली जानी है। टीम इंडिया इस बार अपने नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए अपने सफर का आगाज करने जा रही है। सीरीज के शुरू होने से पहले भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के बयान ने चिंता पैदा कर दी है।
भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी से पहले चिंता जताई है, क्योंकि टीम को लाल गेंद से अभ्यास का कम मौका मिला। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में निरंतरता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा। भारत ने आखिरी बार जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में लाल गेंद से खेला था। मोर्कल ने स्वीकार किया कि यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों का इंग्लैंड में पहला टेस्ट अनुभव तनाव बढ़ा रहा है। हालांकि, उन्होंने पिछले तीन दिनों के अभ्यास से संतुष्टि जताई और टीम की ऊर्जा व आत्मविश्वास की सराहना की। मोर्कल ने यह भी कहा कि परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल हैं, जो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
कुल मिलाकर मैं अभी तक की तैयारी से बहुत खुश हूं- मोर्केल
मोर्कल ने कहा, ‘कुल मिलाकर मैं अभी तक की तैयारी से बहुत खुश हूं। हमने हाल में लाल गेंद से कम क्रिकेट खेला है जिससे मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन पिछले तीन दिनों में खिलाड़ियों ने जिस तरह से अभ्यास किया उसे देखकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास एक शानदार टीम है। यह बेहद ऊर्जावान है और आपको इसी की जरूरत है। आपको टेस्ट सीरीज में आत्मविश्वास के साथ उतरना होगा और टीम भावना रखनी होगी।
Leave a Reply