Delhi Winter Holiday: राजधानी में सर्दी का सितम, सरकार ने 5वीं तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई
Delhi Winter Holiday: दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर सरकार का नया आदेश जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियों को 5 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, सरकार ने सुबह ही इन छुट्टियों ना बढ़ाने का आदेश जारी किया था। लेकिन, बढ़ती ठंड के चलते सरकार ने छुट्टियों का आदेश दिया है।
दिल्ली शिक्षा ने छुट्टी बढ़ाने का दिया आदेश
दरअसल दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश को वापस लेते हुए सभी स्कूलों के अवकाश को खत्म कर दिया था। रविवार को विंटर छुट्टियों की समाप्त हो रही थी। जिसके चलते शनिवार की शाम दिल्ली शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सोमवार से स्कूलों को खोलने के आदेश दिए थे। हालांकि, आज शीतलहर के चलते सरकार ने 5वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी 5 दिन आगे बढ़ा दी है।
शनिवार को छुट्टियों के आदेश को दिया था वापस
जारी आदेश में दिल्ली शिक्षा विभाग ने कहा था कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि बाद में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस आदेश में कुछ त्रुटि थी । अब छुट्टियां बढ़ाने को लेकर रविवार को फैसला लिया जा सकता है।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'कड़ाके की ठंड के कारण दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 जनवरी (बुधवार) तक बंद रहेंगे। दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों/प्रधानाचार्यों को इस जानकारी को सभी हितधारकों के बीच प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है।
नोएडा में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए है। जारी आदेश में कहा गया है कि घने कोहरे और ठंड को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।
Leave a Reply