Bangladesh Election: चुनाव से पहले बांग्लादेश में भड़की हिंसा, 17 पोलिंग बूथ आग के हवाले
Bangladesh Election: बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे है। देशभर में 300 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होंगे, चुनाव आयोग के मुताबिक, रविवार को होने वाले मतदान में कुल 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।वहीं BNPकी अनुपस्थिति के कारण शेख हसीना का जीतना लगभग तय है।
आपको बता दें कि,मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अनुपस्थिति के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के लगातार चौथी बार जीतने की उम्मीद है। विपक्षी पार्टी BNPने चुनाव का बहिष्कार किया है और 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल की अपील की है।
भारत की तारीफ करती दिखी PMहसीना
वोटिंग के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, 'आपका दिल से स्वागत है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास भारत जैसा भरोसेमंद दोस्त है।' हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान, उन्होंने हमारा समर्थन किया, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया, उन्होंने हमें आश्रय दिया। इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं।'
10 जिलों, 17 मतदान केंद्रों में भड़की हिंसा
चुनाव से पहले यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। शनिवार तड़के से बांग्लादेश के 10 जिलों में कम से कम 17 मतदान केंद्रों में आग लगा दी गई। पुलिस को सुनामगंज, हबीगंज, तंगैल, शरीयतपुर, चट्टोग्राम, गाज़ीपुर, मैमनसिंह, नेट्रोकोना, खुलना और बरगुना जिलों में मतदान केंद्रों पर आग लगी हुई मिली। जानकारी मिली है।
आपको बता दें कि, शुक्रवार रात ढाका के पास एक यात्री ट्रेन में आग लगने की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। BNPने इस घटना की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जांच की मांग की है।
करीब 12 करोड़ मतदाता करेंगे फैसला
चुनाव आयोग ने कहा कि उसने देशभर में 300 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली है। चुनाव आयोग के मुताबिक, रविवार को होने वाले मतदान में कुल 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Leave a Reply