सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं को किया निराश, खाते में आज नहीं आएंगे 2500 रुपये
Mahila Samridhi Yojana: सत्ता में आने के बाद सरकार ने ऐलान किया था कि महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की महिलाओं के अकाउंट में 2500रुपये क्रेडिट होंगे। लेकिन अब सीएम रेखा गुप्ता ने महिलाओं को बड़ा झटका दिया है। महिला समृद्धि योजना के तहत शुरुआत में बीपीएल कार्ड धारकों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। यानी जिन महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड नहीं है, उनके खाते में आज पैसे नहीं आएंगे।
बता दें, महिला सम्मान योजना का कैबिनेट नोट तैयार हो चुका है। जिसके अनुसार, शुरुआत में इस योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को ही मिलेगा। इसके अलावा ये महिलाएं दूसरी कोई और सरकारी योजना का लाभ न ले रही हो। इसी के साथ इस योजना का लाभ उन महिलाओं को ही मिलेगा, जिनकी उम्र 21साल से 60साल के बीच हैं। महिला सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।
BPL कार्ड धारकों के लिए मानदंड
महिला दिवस के मौके पर जिन महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड हैं, शुरुआत में सिर्फ उन्हें ही लाभ मिलेगा। लेकिन इसके लिए कुछ मानदंड तैयार किए गए है।
1. जिन महिलाओं के पास BPL कार्ड हैं, उनका कम-से-कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना जरूरी है।
2. इसके अलावा आवेदन करने वाली महिलाओं के पास उनका आधार नंबर होना चाहिए।
3. इसी के साथ उन महिलाओं के नाम पर उनका बैंक खाता होना चाहिए।
4. इसके अलावा 1 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड होना चाहिए।
बता दें, आज 8 मार्च 2025 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू (JLN) स्टेडियम में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेता शामिल होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप लॉन्च हो सकता है। इसी के साथ उज्ज्वला योजना के तहत होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
Leave a Reply