Delhi Encounter: दिल्ली में पुलिस ने किया बदमाशों का एनकाउंटर, गोलियो की तरतराहट से गूंजा पूरा इलाका
Encounter between miscreant and police in Delhi: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एनकाउंटर हुआ है। यहां दो बदमाशों पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। दोनों बदमाशों का नाम रिंकू और रोहित है। जिन पर पहले से कई मुकदमें लंबित हैं। दोनों बदमाशों ने दिल्ली के हरिनगर इलाके में हथियार के दम पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनो बदमाश दिल्ली समेत कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है। हाल ही में दोनो बदमाशों ने हथियार के दम पर मध्य प्रदेश के इंदौर में डकैती की थी।
बदमाशों ने पुलिस की टीम की थी फायरिंग
दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ और एएटीएस यूनिट को सूचना मिली थी की दो वांटेड बदमाश दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से गुजरने वाले हैं। पुलिस टीम ने आज सुबह लगभग 4:30बजे के आसपास इलाके अपना जाल बिछाया और दोनों बदमाशों को सरेंडर करने को कहा गया लेकिन, बदमाशों ने पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
दोनों बदमाशों पर 80 से ज्यादा मुकदमे
एनकाउंटर के दौरान पुलिस को के ऊपर भी गोली चलाई गई लेकिन, बुलेटफ्रूफ जैकेट पहनने के कारण पुलिस वाले सुरक्षित बच गए। वहीं, पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है। एक बदमाश का नाम रोहित कपूर है, वह द्वारका का रहने वाला है। वहीं, दूसरा आरोपी रिंकू सिंह है, वह पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है। दोनों पर कुल 80 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें ज्यादातर मामले लूट के हैं। जो दिल्ली और दिल्ली के बाहर दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने बदमाशों के पैर में मारी गोली
दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दनादन फायर किया, जिसमें दो गोली दोनों बदमाशों के टांगों में लगी है। दोनों को पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों बदमाशों से पूछताछ करेगी। साथ ही उनके किसी गिरोह का खुलासा करेगी।
Leave a Reply