केजरीवाल ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, बोले -नई दिल्ली सीट पर चुनाव जीतने के लिए वोट काट रही है पार्टी
                
Arvind Kejriwal Allegation On BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए जानबूझकर वोट काट रही है। केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी चुनाव में हार से डर रही है, इसलिए वह इस तरह के तरीके अपना रही है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी ने हार मान ली है। उनके पास न तो मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार है, न ही कोई योजना, और न कोई विजन। बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए किसी भी तरीके से कोशिश कर रही है।
बीजेपी का ऑपरेशन लोटस
केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने पहले शहदरा में 11,000वोट काटने की कोशिश की थी और अब नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भी ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "नई दिल्ली में 15दिसंबर से ऑपरेशन लोटस शुरू हुआ है। 5,000वोट डिलीट किए गए हैं और 7,000नए वोट जोड़े जा रहे हैं।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 12प्रतिशत वोट इधर-उधर किए जा रहे हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो सकता है।
कौन हैं ये समाजसेवी? केजरीवाल का सवाल
केजरीवाल ने यह सवाल भी उठाया कि 29अक्टूबर से 14दिसंबर तक 900वोटों को डिलीट करने की कोशिश की गई थी और फिर 15दिसंबर से 29दिसंबर तक 5,000वोट डिलीट करने की योजना बनाई गई। उन्होंने पूछा, "ये कौन लोग हैं जो इतने बड़े पैमाने पर वोट डिलीट करवा रहे हैं?"
नई दिल्ली में नए वोटर्स की बाढ़
केजरीवाल ने यह भी बताया कि नई दिल्ली में 10,000नए वोटर की रिक्वेस्ट आई है। इन रिक्वेस्ट्स में से कई को वेरीफाई किया गया, और पाया गया कि 400से ज्यादा लोग अपनी असली जगह पर नहीं रह रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हरियाणा से लोगों को दिल्ली लाकर नए वोटर जोड़ रही है। केजरीवाल ने कहा,"नई दिल्ली में 10%वोटर बढ़ा दिए गए हैं।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply