ट्रंप की तारीफ के बाद पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब, जानकर हैरान हो जाएंगे आप!

PM Modi Donald Trump: टैरिफ को लेकर भारत-अमेरिका के बीच का तनाव चल रहा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी संग अपने रिश्तों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया और अमेरिका के संबंध बहुत खास हैं और फिलहाल में दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बावजूद मैं और मोदी दोस्त रहेंगे।इस पर प्रधानमंत्री ने भी अमेरिका की तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राष्ट्रपति ट्रंप के भावनाओं और हमारे संबंधों की सकारात्मक मूल्यांकन की गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से पारस्परिक भावना रखता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
पीएम मोदी हमेशा में दोस्त रहेंगे- ट्रंप
आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा में दोस्त रहेंगे, वह एक महान प्रधानमंत्री है। भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। भारत को खोने वाली टिप्पणी पर बयान देते हुए ट्रंप ने कहा किमुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ है।
मैं भारत से नराज हूं- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि भारत रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, जिसके चलते अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध अच्छे हैं और कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात भी हुई थी। भारत और अन्य देशों के साथ व्यापारिक वार्ता के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि यह ठीक चल रही है, लेकिन वे यूरोपीय संघ के रवैये से काफी नाखुश हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply