Rahul Gandhi ON Adani : ‘...सरकार को गिरा सकती है’ राहुल गांधी ने अडानी पर कसा तंज
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अडानी को पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है।
राहुल गांधी ने कहा कि अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वह हिंदूस्तान पहुंचता है उसके दाम दोगुना हो जाता है। ऐसे लगभग 12 हजार करोड़ रुपए अडानी ने हिंदूस्तान की जनता के जेब से निकाला है।"
ये कहानी किसी भी सरकार को गिरा सकती है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये कहानी किसी भी सरकार को गिरा सकती है। यह उस व्यक्ति द्वारा की गई सीधी चोरी है जिसे भारत के प्रधान मंत्री द्वारा बार-बार संरक्षित किया जाता है। भारत में एक भी अखबार/मीडिया हाउस इस कहानी को उठाने में दिलचस्पी क्यों नहीं ले रहा है?
राहुल गांधी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के संरक्षण के बिना ऐसा नहीं हो सकता.' इन सज्जन (अडानी) के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? प्रधानमंत्री इस पर टिप्पणी क्यों नहीं करते?
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply