'कांग्रेस के हाथ खुद के जुड़े हुए नहीं हैं...'अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
anil vij: सोनीपत के गोहाना में आज गृहमंत्री अनिल विज पहुंचे। वहां उन्होंने बढ़ते हुए कोरोना को लेकर कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है। कोविड को लेकर देशभर में बेहतरीन तैयारी हरियाणा की है। प्रत्येक जिले में कोविड टेस्टिंग के लिए RT-PCR लैब लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि देश का पहला प्रांत हरियाणा होगा जिसने प्रत्येक जिले में RT-PCR लैब लगाई हैं। जीनो सिक्वेंसिंग के लिए भी मशीन लगायी गयी हैं,पहले बार बार बाहर जाना पड़ता था। बार-बार बदल रहा है वैरीऐंट, अलग-अलग रूप में आ रहा है। आने वाले प्रत्येक वैरियंट की जानकारी के लिए करवा लेते हैं जीनो सिक्वेंसिंग, लोगों को एहतियातन बरतना चाहिए, ज्यादा सख्ताई हरियाणा में नहीं की गई है,कोरोना बहरूपिया है।
उन्होंने कहा कि लोगों से की अपील,ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क लगाएं और हेल्थ वर्कर भी मात्र लगाएं। 10 और 11 तारीख को हरियाणा समेत देशभर में मॉक ड्रिल रहेगी। क्राइम को लेकर कहा कि जब से डायल 112 लाई गई है क्राइम नहीं बढ़ा है। अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का काम है बोलना। भूपेंद्र हुड्डा को बीजेपी के बारे में अगर कुछ गलत बोलना है तो तथ्य भी बताएं।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के हाथ खुद के जुड़े हुए नहीं हैं,शैलजा से हुड्डा नहीं बोलता, भूपेंद्र सिंह हुड्डा से एक किरण चौधरी नहीं बोलती। सुरजेवाला का अपना अलग राग है, पहले अपने हाथ जोड़ ले कांग्रेस। सोशल मीडिया पर रमैया वतावैया गीत का वीडियो वायरल होने को लेकर लोगों का है प्यार। हरियाणा के लोगों ने जो प्यार दिया है उसका आभारी हूं
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply