Vande Bharat : मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा - पिछले 9 सालों के झूठ को खींच कर ले जाता 70 सालों का इतिहास
कांग्रेस ने वंदे भारत ट्रेन के एक वीडियो को शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावारू ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वंदे भारत ट्रेन को रेलवे का एक पुराना इंजन खींच कर ले जाता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि वंदे भारत ट्रेन को रेलवे का इलेक्ट्रिक इंजन खींच कर ले जा रहा है। कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावारू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, पिछले 9 सालों के झूठ को खींच कर ले जाता 70 सालों का इतिहास।
रेलवे का शाइनिंग स्टार है वंदे भारत
बता दें कि, वंदे भारत ट्रेनों को भारतीय रेलवे का एक तरह से शाइनिंग स्टार भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। अब इन नई वंदे भारत ट्रेनों को जोड़कर भारत में कुल 23 वंदे भारत ट्रैन हो गई हैं।
वंदे भारत ट्रैन के साथ घाट चुकी हैं घटनाएं
गौरतलब है कि, वंदे भारत ट्रेन से कई बार मवेशियों के टकराने के मामले भी सामने आ चुके हैं तो वहीं, पश्चिम बंगाल समेत कई जगहों पर वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आई हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत, खजुराहो से भोपाल के रास्ते इंदौर, गोवा के मडगांव से मुंबई, धारवाड़ से बेंगलुरू और झारखंड के हटिया से बिहार के पटना के बीच ये पांचों ट्रेनें चलेंगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply