BJP Candidate List: BJP ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची, PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, जानें पूरी सूची
BJP CANDIDATE LIST: केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी BJPने आज अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची से कई मौजूदा सांसदों के नाम हटा दिए गए हैं। वहीं कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं। 400 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए कई विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में उतारा गया है।
195 लोकसभा सीटों की सूची जारी
राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में 195 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। 28 महिलाओं को टिकट दिया गया। 50 साल से कम उम्र के 47 उम्मीदवार बनाये गये हैं। 47 युवाओं को टिकट दिया गया। 27 एससी, 18 एसटी, 57 ओबीसी को टिकट दिया गया है।
तावड़े ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से, विष्णु पाना रे अंडमान निकोबार से, किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश पश्चिम से, तापिर गाओ पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। परिमल शुक्ला वैद को सिलचर से उम्मीदवार बनाया गया है।
दिल्ली से इन नेताओं को मिला टिकट
विनोद तावड़े ने कहा कि प्रवीण खंडेलवाल को दिल्ली की चांदनी चौक सीट से, मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से, बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली सीट से, कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली सीट से और रामवीर सिंह बिधूड़ी को दक्षिणी दिल्ली सीट से मैदान में उतारा गया है।
छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से सरोज पांडे, दुर्ग सीट से विजय बघेल, केरल की पलक्कड़ सीट से सी कृष्णकुमार और असम की डिब्रूगढ़ सीट से सर्बानंद सोनोवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।
एमपी से इन नेताओं की खुली किस्मत
उन्होंने बताया कि एमपी में 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये जा रहे हैं। इनमें भिंड सुरक्षित सीट से संध्या राय, ग्वालियर से भरत सिंह, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर से लता वानखेड़े और खुजराहो से वीडी शर्मा को टिकट दिया गया है।जबलपुर से आशीष दुबे और रीवा से जनार्दन मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा और देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है। होशंगाबाद से दर्शन चौधरी, राजगढ़ से गुरुमल नागर, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनिता नागर, खरगोन से गजेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है।
मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह, टीकमगढ़ एससी सीट से वीरेंद्र खटीक, दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से त्रिवेणी शर्मा, सतना से गणेश सिंह, सीधी डॉक्टर राजेश मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह, राजगढ़ से रोडमल नागर, देवास । एससी सीट से महेंद्र सिंह सोलंकी, खरगोन से गजेंद्र, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल और बैतूल से दुर्गादास उइके को मैदान में उतारा गया है।
राजस्थान में इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
राजस्थान में पार्टी ने कोटा सीट से ओम बिड़ला, अलवर से भूपेन्द्र यादव, नागौर से ज्योति निर्दा, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, उदयपुर से पन्ना लाल रावत, बासवाड़ा से महेंद्र मालवीय और चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया। उम्मीदवार। है। बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, अलवर से भूपेन्द्र यादव, चूरू से देवेन्द्र झांझरिया, सीकर से सुमेधानंद, भरतपुर से रामस्वरूप कोली को उम्मीदवार बनाया गया है।जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, उदयपुर से पन्ना लाल रावत, बसवाड़ा से महेंद्र मालवीय और चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। पूर्वी सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह को बारां झालावाड़ सीट से, लुंबाराम चौधरी को जालौर से और कैलाश चौधरी को बाड़मेर से उम्मीदवार बनाया गया है।
सहयोगियों के साथ सीटों का बंटवारा!
खबरों के मुताबिक बीजेपी ने यूपी में सहयोगियों के साथ सीटों का बंटवारा कर लिया है। तय हुआ है कि बीजेपी 6 सीटें सहयोगी दलों यानी आरएलडी, अपना दल (एस), सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए छोड़ेगी। वहीं, अपना दल (एस) को 2, आरएलडी को 2, सुभासपा और निषाद पार्टी को 1-1 लोकसभा सीटें दी जा सकती हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply