संसद में बीजेपी की दो दिवसीय वर्कशॉप हुई शुरू, कतार में बैठे दिखे पीएम मोदी

BJP Workshop: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी की दो दिवसीय वर्कशॉप रविवार, 7 सितंबर से संसद परिसर में शुरू हुई। इस वर्कशॉप में पीएम नरेंद्र मोदी को जीएसटी सुधारों के लिए सांसदों की ओर से सम्मानित किया जा सकता है। वर्कशॉप के पहले दिन संसद परिसर से तस्वीर सामने आई है, जिसमे पीएम मोदी ने पहले दिन वर्कशॉप में हिस्सा लेने पहुंचे, लेकिन वह आगे की कतारों की बजाय हॉल में सबसे पीछे की कतार में आम कार्यकर्ता की तरह बैठे नजर आए।
कतार में बैठे दिखे पीएम मोदी
बीजेपी की राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने एक्स पर किए एक पोस्ट में वर्कशॉप की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह पीछे की कतार में बैठकर वर्कशॉप में हिस्सा ले रही हैं। उनसे कुछ ही दूरी पर पीछे की कतार में अन्य सांसदों के साथ पीएम मोदी भी बैठे नजर आए। इस वर्कशॉप की योजना कई दिन पहले ही बना ली गई थी। अब तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी आम कार्यकर्ता की तरह सबसे पीछे बैठकर मंच से होने वाले संबोधन को ध्यान से सुन रहे हैं।
राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी, जो कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं, दोनो के बीच सीधा मुकाबला है। संख्या बल के लिहाज से साफ तौर पर एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है। चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होना है।
टैक्स का बोझ होगा कम
जानकारी के अनुसार, वर्कशॉप में बीजेपी सांसदों की बैठक में पीएम को नए जीएसटी स्लैब की घोषणा के लिए सांसदों की तरफ से सम्मानित किए जाने की संभावना है। सरकार का दावा है कि इससे लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को उम्मीद है कि कई वस्तुओं की कीमतों में गिरावट को लेकर लोगों में सकारात्मक भावना आएगी, जिससे उन्हें नवंबर में होने वाले बिहार चुनाव में जीत की उम्मीद है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply