‘आप’ को लगा डबल झटका, MP सुशील कुमार और MLA शीतल अंगुराल BJP में हुए शामिल
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। जहां सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी हैं वहीं आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एक तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में जेल में हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी को दोहरा झटका लगा है।
आप का छोड़ा दामन
दरअसल, आप के जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम विधानसभा से विधायक शीतल अंगुराल ने आप का दामन छोड़ भाजपा जॉइन कर ली है। ये खबर ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले ही 26 मार्च को भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। ये घोषणा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा में संसदीय चुनाव के लिए फिर से गठबंधन करने संबंधी बातचीत की अटकलों के बीच की गई है।
सुबह दिया था इस्तीफा
बता दें, आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने सुबह ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पंजाबी भाषा में लिखा था कि ”मैं आम आदमी पार्टी की सभी जिम्मेदारी से इस्तीफा देता हूं!”बता दें, पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों के चुनाव के अंतिम चरण में, एक जून को होगा। आम आदमी पार्टी 13 में से 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। AAP ने अपने पांच मंत्रियों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। जिसमें खडूर साहिब से लालजीत भुल्लर, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुडियां, पटियाला से डॉक्टर बलबीर सिंह, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर और अमृतसर से कुलदीप धालीवाल का नाम शामिल हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply