71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान, शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
National Film Award: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हो गया है। 2023में शाहरुख खान ने 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भारत में सात करोड़ से अधिक दर्शकों का दिल जीता था। अब 33साल के अपने शानदार करियर में पहली बार शाहरुख खान को 'जवान' में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है।
एक रिपोर्ट अनुसार, शाहरुख खान को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार 'जवान' में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है। इस खबर ने उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ा पड़ी है, क्योंकि यह उनके करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार होगा।
शिल्पा राव को भी मिला अवॉर्ड
इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया है। इसे सचिन सुधाकरण और हरिहरन मुरलीधरन ने तैयार किया था। शाहरुख खान की फिल्म जवान के गाने 'चलेया' के लिए शिल्पा राव को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड के चुना गया है। बता दें कि ये अवॉर्ड ढिंढोरा बाजे रे गाने को मिला है। तेलुगु में साल 2023में आई सुपरहिट फिल्म 'हनुमान' को बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड का पुरस्कार मिला है।
रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस
फिल्म केरला स्टोरी के डायरेक्टर को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड के लिए चुनी गई हैं। रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। आपको बता दें कि इसी फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का भी नेशनल अवॉर्ड दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply