40 आईफोन..विला..100 करोड़ की संपत्ति..तेलंगाना के अफसर के घर ACB का छापा
                
Telangana: तेलंगाना में एक सरकारी अधिकारी के घर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी की छापेमारी हुई। इस दौरान अधिकारी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिले कि कैश गिनने वाली मशीनों के भी पसीने छूट गए। इतना कैश की एसीबी के भी होश उड़ गए। दरअसल, तेलंगाना के रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण यानी टीएसआरईआरए के सचिव और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के पूर्व डायरेक्टर शिव बालाकृष्ण के घर एसीबी ने रेड मारा।
100 करोड़ की संपत्ति हुई बरामद
इस सरकारी अधिकारी के घर अर्जित आय से अधिक 100 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद हुई। छापेमारी करने एसीबी की 14 टीमें पहुंची थी। आरोप है कि उन्होंने हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी में सेवा करने के बाद कथित तौर पर संपत्ति अर्जित की है।
पॉश इलाके में है आलीशान घर
इस सरकारी अधिकारी का हैदराबाद के पॉश इलाके में आलीशान घर है। घर को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है जैसे ये घर किसी उद्योगपति का हो। एसीबी के शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि बालाकृष्ण ने कथित तौर पर कई रियल एस्टेट कंपनियों के लिए परमिट की सुविधा देकर करोड़ों रुपए कमाए हैं। साथ ही तलाशी के दौरान शिव बालाकृष्ण के घर 40 लाख रुपए नकद मिले हैं। 2 किलो से अधिक सोने के आभूषण मिले हैं।
40 आईफोन और लैपटॉप मिले
घर में 40 आईफोन और लैपटॉप मिले हैं। एसीबी अब उनके बैंक लॉकरों और अन्य अघोषित संपत्तियों की जांच कर रही है। एसीबी अधिकारी आज परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में बैंक लॉकर खोलेंगे। फिलहाल शिव बालाकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया है और एसीबी गहराई से जांच कर रही है उन्हें आज एसीबी अधिकारी कोर्ट में पेश कर सकते हैं। शिव बालाकृष्ण के घर पर दूसरे दिन भी एसीबी की तलाशी जारी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply