बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत! नाबालिग पहलवान ने वापस लिए अपने बयान, पुलिस ने किए दर्ज
Wrestlers Protest: बीते कुछ महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। इस बीच खबर सामने आई है कि नाबालिग पहलवान ने अपने बयानों को वापस ले लिया है इसके बयान पुलिस ने दर्ज भी कर लिए है। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में कराया है। महिला ने 2दिन पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बयान वापस लिए।
जानकारी के अनुसार, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिल सकती है। खबर आ रही है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। सूत्रों की मानें तो नाबालिग पहलवान ने कोर्ट में अपनी शिकायत वापस ली है।
बता दें कि पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। एफआईआर में एक नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर कई बार यौन अत्याचार का आरोप लगाया है। एफआईआर में प्रताड़ना के आरोपों के बारे में विस्तार से बताया गया है। वहीं नाबालिग के पिता की ओर दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, घटना 2022की है, जब वह 16साल की थी। उसने राष्ट्रीय खेलों में सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लिया था।
एफआईआर में आगे काह गया कि जब नाबालिग ने बृजभूषण का कड़ा विरोध किया, तो उसने उससे कहा कि एशियाई चैम्पियनशिप के लिए जल्द ही ट्रायल होने वाले हैं और चूंकि वह उसके साथ सहयोग नहीं कर रही है, इसलिए उसे आगामी ट्रायल में नतीजे भुगतने होंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply