बुरे फंसे सिसोदिया! जमानत मिलने पर भी जेल से बाहर नहीं आएंगे पूर्व डिप्टी सीएम, जानें वजह
Former Deputy CM Manish Sisodia:दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है तो दूसरी और सिसोदिया की 2 हफ्ते के बाद आज जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद वकील द्वारा जमानत याचिका दायर की गई थी लेकिन कोर्ट ने उसकी याचिका की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाते हुए 10 मार्च कर दी थी। आज सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। वहीं उन्हें जमानत मिलेंगी या नहीं इसके बारे मे कुछ नहीं कहा जा सकता है।
ED कर चुकी है पूछताछ
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। वहीं ईडी ने आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सिसोदिया से पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो सीबीआई अदालत में जमानत का विरोध करेगी। अगर सिसोदिया को सीबीआई वाले मामले में जमानत मिल भी जाती है तो भी उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी क्योंकि ईडी अदालत में सिसोदिया की रिमांड की मांग करेगी। अगर ईडी को सिसोदिया की रिमांड मिल गई तो वो ईडी की कस्टडी में होंगे।
क्या है पूरा मामला
सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply