CDF बनते ही आसिम मुनीर ने भारत को दी नई चेतावनी, कहा - भ्रम में न रहे, क्योंकि PAK...
Asim Munir Statement: पाकिस्तान के नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर ने पदभार संभालते ही भारत के खिलाफ तीखे बयान दिए हैं। रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर्स में 08दिसंबर को दिए अपने पहले संबोधन में मुनीर ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे किसी तरह के भ्रम में नहीं रहना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से किसी भी उकसावे का जवाब पहले से कहीं अधिक तेज और कड़ा होगा।
पाकिस्तान को बताया शांतिप्रिय देश
मुनीर ने अपने भाषण में पाकिस्तान को शांतिप्रिय देश बताते हुए कहा कि उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और दृढ़ संकल्प से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि वह अफगानिस्तान की जमीन से आतंकवादी हमलों को अंजाम दे रहा है और हाइब्रिड युद्ध की रणनीति अपना रहा है। मुनीर ने अफगान तालिबान को भी चेतावनी दी कि वे पाकिस्तान के साथ सहयोग करें या टीटीपी जैसे तत्वों का साथ दें, लेकिन कोई तीसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि विकसित हो रही चुनौतियों के बीच तीनों सेनाओं के बीच एकीकृत बहु-क्षेत्रीय अभियानों की जरूरत है, जिसमें प्रत्येक सेवा की स्वायत्तता बनी रहेगी लेकिन समन्वित कमान के तहत काम होगा।
बता दें, मुनीर की नियुक्ति पाकिस्तान के इतिहास में एक बड़ा कदम है, जहां वे देश के पहले सीडीएफ बने हैं। वे साथ ही आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर भी बने रहेंगे, जिसकी अवधि पांच साल तक बढ़ाई गई है। इस बदलाव के लिए हाल ही में संवैधानिक और कानूनी संशोधन किए गए। समारोह में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मुनीर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसमें नौसेना प्रमुख एडमिरल नवेद अशरफ और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्दू भी शामिल थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply