UP News: बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, एक ही परिवार के 5 की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर
Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे थाना सुबेहा क्षेत्र के पॉइंट 51 पर आज लगभग 3 बजे को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जहां सड़क किनारे खड़ी वैगनआर में पीछे से आ रही ब्रेज़ा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैगनआर में सवार चार मासूम बच्चों और एक महिला सहित कुल पांच लोगों की हैदरगढ़ सीएचसी पहुंचते ही मौत हो गई।
हादसा इतना भयानक था एक गाड़ी में आग भी लगा गई मृतक सभी ग्राम खानपुर थाना घोसी जनपद मऊ के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।दोनों कारों में सवार कुल 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल हैदरगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर मद्धेशिया ने चार बच्चों व एक महिला की मौत की पुष्टि की। अन्य घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, सीओ समीर सिंह, थाना प्रभारी सुबेहा कृष्णकांत सिंह सहित कई थानों की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीऔर युद्धस्तर पर बचाव व राहत कार्य शुरू किया। चार बच्चों और एक महिला के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply