US–India Trade Tension: US का नया टैरिफ प्लान तैयार! भारतीय चावल पर बढ़ सकता है टैक्स का बोझ
US New Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घरेलू किसानों की शिकायतों पर गुस्सा जाहिर करते हुए भारतीय चावल और कनाडाई उर्वरक पर नए टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। दरअसल, व्हाइट हाउस में आयोजित एक राउंडटेबल बैठक में ट्रंप ने अमेरिकी किसानों को 12अरब डॉलर का राहत पैकेज घोषित करते हुए कहा कि सस्ते विदेशी आयात से घरेलू उत्पादकों को नुकसान पहुंच रहा है और इस समस्या को जल्द हल करने के लिए कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा 'वे डंपिंग नहीं कर सकते। मैंने यह दूसरों से भी सुना है। आप ऐसा नहीं कर सकते।' उन्होंने भारतीय चावल पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या भारत को चावल पर टैरिफ से छूट मिली हुई है और जोर दिया कि अगर डंपिंग साबित हुई तो तुरंत टैरिफ लगाए जाएंगे। इसके अलावा ट्रंप ने कनाडाई उर्वरक (मुख्य रूप से पोटाश और फॉस्फेट) के बारे में कहा 'बहुत सारा सामान कनाडा से आता है, इसलिए अगर जरूरी हुआ तो हम उस पर बहुत सख्त टैरिफ लगा देंगे, क्योंकि यही तरीका है यहां को मजबूत बनाने का।' उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे कदम घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देंगे और समस्या को दो मिनट में हल कर देंगे।
अमेरिकी किसानों की शिकायतें
बता दें, अमेरिकी किसानों की मुख्य शिकायतें सस्ते आयात पर केंद्रित हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत, वियतनाम, थाईलैंड और चीन जैसे देशों से सब्सिडी वाले चावल की डंपिंग हो रही है, जिससे घरेलू कीमतें गिर रही हैं और अमेरिकी उत्पादक प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे। लुइसियाना की कैनेडी राइस मिल की सीईओ मेरिल कैनेडी ने कहा कि मौजूदा टैरिफ काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें दोगुना करने की जरूरत है, क्योंकि भारत अपने चावल उद्योग को गैरकानूनी सब्सिडी से समर्थन दे रहा है।
किसानों ने यह भी बताया कि चीनी चावल प्यूर्टो रिको के रास्ते अमेरिका पहुंच रहा है, जबकि अमेरिकी उत्पादकों ने सालों से वहां निर्यात नहीं किया। उर्वरक के मामले में, कनाडा अमेरिका का सबसे बड़ा पोटाश आपूर्तिकर्ता है, और किसानों का कहना है कि विदेशी आयात से लागत बढ़ रही है, जबकि घरेलू उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply