दिल्ली में होगा भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, क्या देश को मिलेगी टैरिफ से राहत?
India-US Trade Talks: दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता बुधवार 10 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) रिक स्विट्जर करेंगे। वाणिज्य मंत्रालय की माने तो कहा ये जा रहा है कि इस बातचीत को दोनों देशों के बीच 7वें दौर की बातचीत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।
भारत के कृषि आयात की आलोचना
इस मुद्दे को लेकर बातचीत ऐसे समय पर हो रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि वह भारत से चावल के आयात पर नए टैरिफ लगा सकते हैं। ट्रंप ने ये टिप्पणी मंगलवार, 9 दिसंबर को व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान की। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी किसानों के लिए अरबों डॉलर के कृषि राहत पैकेज की घोषणा की और भारत और कुछ दूसरे एशियाई देशों से कृषि आयात की आलोचना की।
एक्स्ट्रा टैरिफ का डर
ट्रंप के इस बयान के बाद भारतीय एक्सपोर्टरों पर एक्स्ट्रा टैरिफ की तलवार फिर लटक गई है। सितम्बर 2025 से भारत से अमेरिका निर्यात होने वाले चावल पर 50 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लागू है। अब ट्रंप के ताजा बयान के बाद भारत से लगभग 3150 करोड़ का चावल एक्सपोर्ट व्यापार धीमा पड़ने की संभावना है।
वाणिज्य मंत्रालय ने जताई उम्मीद
भारत-अमेरिका ट्रेड को लेकर वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने 28 नवम्बर को कहा था कि भारत अमेरिका के साथ दो मोर्चों पर व्यापार वार्ता कर रहा है। अमेरिका के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। इसके साथ ही, रेसिप्रोकल टैरिफ मुद्दे को सुलझाने के लिए एक रूपरेखा व्यापार समझौते पर अलग से बातचीत हो रही है। अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है। रेसिप्रोकल टैरिफ मुद्दे को सुलझाने के लिए हम एक रूपरेखा व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं। सही रास्ता ढूंढने में बस कुछ ही समय लगेगा। हमें उम्मीद है कि इसी साल कोई समाधान निकल जाए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply