'नए रूप, शक्ति और बदलाव के लिए...' सियासी खटपट के बीच डीके शिवकुमार ने क्यों कहा ऐसा?
DK Shivkumar Statement: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में बीते कुछ हफ्तों से नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर गहमागहमी जारी है। बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठक हो रही है लेकिन अभी तय कुछ नहीं हुआ है। चर्चा है कि कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद तय हुए मुख्यमंत्री के कार्यकाल फॉर्मूले के आधार पर सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया गया था। फॉर्मूले के तहत ढाई साल बाद डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की बात हुई थी।
अब जब ढाई साल पूरा हो गया तो डीके शिवकुमार गुट के कई नेता राज्य में सत्ता की कमान शिवकुमार को देने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कभी पूरे पांच साल बजट पेश करने की बात कहते हैं तो कभी फैसला आलाकमान को लेना है, यह बयान देते हैं।
क्या बोले डीके शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि आइए हम सभी आने वाले दिनों में इस राज्य में एक नया रूप, नई शक्ति और एक नया बदलाव लाने के लिए तैयार हो जाएं। मानव जीवन स्थायी नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल हमारे द्वारा किया गया या छोड़ा गया काम ही स्थाई है। हमारे बुजुर्गों ने भी कहा है कि हमारे शब्द नपे-तुले होने चाहिए और हमारे काम सर्वोपरि होने चाहिए।
कांग्रेस आलाकमान के साथ हुई बैठक
कर्नाटक सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि आने वाले दिनों को सभी को नए रूप, शक्ति और बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। दरअसल सरकार द्वारा लोगों के लिए और राज्य के सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जिक्र करते हुए डीके शिवकुमार ने ये बाते कही। डीके शिवकुमार का यह बयान कांग्रेस आलाकमान की बैठक के बाद आया है। बताते चले कि कर्नाटक संकट को लेकर 6 दिसंबर को दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस अलाकमान की बैठक हुई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply