IND vs SA 1st T20I: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह ने लगाया ‘शतक’ ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
IND vs SA : पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबला में भारत के स्टार गेदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 17 देकर तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं ।
इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। टी20 में बुमराह से पहले अर्शदीप सिंह ने 107 विकेट लेकर पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरे नंबर जसप्रीत बुमराह का नाम मौजूद है। जस्सी के नाम अभी तक टेस्ट में भी 234 और वनडे क्रिकेट में 149 विकेट दर्ज हैं। यानी तीनों फॉर्मेट में वह 100 विकेटों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
ऐसा करने वाले विश्व के पांचवें गेंदबाज बने
वहीं, विश्व क्रिकेट ऐसा करने वाले जसप्रीत बुमराह पांचवें खिलाड़ी बन चुके हैं। साथ ही भारत की तरफ से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। साथ ही उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में एंट्री कर ली है। उनसे पहले चार गेंदबाजों ने तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है।
100+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी
• टिम साउदी (न्यूजीलैंड): टेस्ट- 391, वनडे- 221, T20I- 164
• लसिथ मलिंगा (श्रीलंका): टेस्ट- 101, वनडे- 338, T20I- 107
• शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): टेस्ट- 246, वनडे- 317, T20I- 149
• शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान): टेस्ट- 121, वनडे- 135, T20I- 126
• जसप्रीत बुमराह (भारत): टेस्ट- 234, वनडे- 149, T20I- 100*
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply