स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण और जल निकासी को लेकर अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने दिए सख्त निर्देश, कहा- काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Delhi News: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज वार्ड संख्या 108, हस्तसाल में रोड़ संख्या 237, होली चौक, हस्तसाल, उत्तमनगर और विकासपुरी स्थित डीएवी स्कूल क्षेत्र में साफ सफाई, प्रदूषण नियंत्रण, कूड़ा प्रबंधन, नालों की साफ सफाई आदि कार्यों का निरीक्षण किया।
स्थानीय निवासियों ने मंत्री आशीष को बताया कि विकासपुरी के DAV स्कूल में प्रतिदिन हज़ारों बच्चे पढ़ने आते हैं। स्कूल के सामने ही कूड़े का अंबार लगा हुआ है। जिससे न केवल बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है बल्कि इस कूड़े से यहां प्रदूषण भी हो रहा है। इनके साथ ही रोड नंबर 237 पर कई जगह सीवरों के ढक्कन खुले हुए हैं जिनसे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही रोड के ऊपर कई जगह कूड़ा कचरा पड़ा रहता है और उसको उठाने की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।
निरीक्षण के बाद शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार कई स्तरों पर यह प्रयास कर रही है कि दिल्ली के प्रत्येक वार्ड में लोगों को स्वच्छता सेवाएं समयबद्ध और प्रभावी ढंग से उपलब्ध हों। साथ ही हरेक इलाके में नियमित रूप से साफ सफाई और कूड़े का प्रबंधन किया जाए। इसी कड़ी में आज विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया गया। ताकि जमीनी स्तर पर मौजूद चुनौतियों को समझकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए जा सकें।
मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम को हर संभव सहयोग देकर राजधानी की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच वर्षों से चली आ रही खींचातानी अब समाप्त होनी चाहिए। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बंद होना आवश्यक है।उन्होंने यह भी कहा कि जब दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के बीच मजबूत इंट्रा-डिपार्टमेंट कोऑर्डिनेशन स्थापित होगा तभी हम विकसित दिल्ली के संकल्प को सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे।
दिल्ली सरकार का उद्देश्य प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित बनाना है- सूद
मंत्री आशीष सूद ने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम या सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिकों के सहयोग से चलने वाली सतत प्रक्रिया है। जिसमें सभी का साथ सहयोग चाहिए। इसी दृष्टिकोण को लेकर दिल्ली माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ साथ सभी मंत्री स्वयं क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि स्वच्छता,कूड़ा प्रबंधन और प्रदूषण को खत्म करने से जुड़ी योजनाओं को और अधिक प्रभावी और क्रियाशील बनाया जा सके। दिल्ली सरकार का उद्देश्य प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित बनाना है।
अधिकारियों ने आशीष सूद ने दिए सख्त संदेश
शहरी विकास मंत्री ने आगे कहा कि इन कार्यों को करने वाली सभी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि स्वच्छता कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों की शिकायतों के शीघ्र अति शीघ्र समाधान पर गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply