भारतीय क्रिकेट में भूचाल, सूर्यकुमार यादव से कप्तानी छीनने की मांग! पूर्व क्रिकेटर ने सुझाया नया नाम
Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त दो कप्तान है। शुभमन गिल वनडे और टेस्ट की कमान संभाल रहे हैं, तो सूर्यकुमार को टी20 की कप्तानी कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर ने सूर्यकुमार को लेकर बड़ी बात बोल दी है। उन्होंने सीधा-सीधा सूर्यकुमार की कप्तानी से छुट्टी करने की मांग कर दी है। साथ टी20 के लिए नए कप्तान का भी सुझा दिया है। दरअसल, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का बयान ऐसे सयम में आया है। जब 9दिसंबर से भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगज होने जा रहा है। वहीं ठीक चार महीने बाद टी20 विश्व कप खेला जाना है।
पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। सौरव गांगुली ने कहा कि टी20 फॉर्मेंट में फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं लेकिन उनकी जगह शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को अब तीनों फॉर्मेंट में कप्तान बना देना चाहिए।
क्या बोले सौरव गांगुली ?
ईडन गार्डन्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब गांगुली से टी20 कप्तानी को लेकर सवाल पूछे गए। तो उन्होंने कहा कि मेरी नजर में सभी फॉर्मेंट्स में कप्तान शुभमन गिल को होना चाहिए। सौरव गांगुल ने महीनों पहले इंग्लैंड दौरे की बात करते हुए कहा कि तीन महीने पहले इंग्लैंड में शुभमन का प्रदर्शन देखिए। उन्होंने कहा जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों की अनुपस्थिति में एक युवा टीम को फ्रंट से लीड कर रहा था। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में सोने की चमके थे।
कप्तान बनने के बाद बल्लेबाजी सुधरी
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में शुभमन ने 750 रन बनाए और चार शतक भी लगाए। दबाव में विदेशी जमीन पर इतनी परिपक्वता दिखाने वाले युवा कप्तान के प्रदर्शन को कम नहीं आंकना चाहिए। सौरव गांगुली ने कहा कि शुभमन गिव को कप्तानी में समय देना चाहिए और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए। कप्तान के तौर पर उन्हें पर्याप्त समय और समर्थन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में लिए गए फैसले नुकसान पहुंचाते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply