HARYANA NEWS: ‘असल आंकड़े और खुलासे जल्द सामने आएंगे’ भूपेंद्र हुड्डा ने किया चौका देने वाला खुलासा
HARYANA NEWS:हरियाणा के रोहतक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। हुड्डा ने राज्य के गंभीर और लंबे समय से लंबित मुद्दों पर खुलकर चर्चा का दावा करते हुए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को लेकर चल रहा विवाद, एसवाईएल जैसी अहम जीवनरेखा परियोजना और एचपीएससी भर्ती घोटाले पर सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए।
हुड्डा ने सवाल उठाया कि क्या चंडीगढ़ वास्तव में हरियाणा की राजधानी है? यदि हां, तो सरकार इस पर अपना स्टैंड सार्वजनिक करे। एसवाईएल नहर को लेकर भी उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह हरियाणा के किसानों के जीवन-मरण का सवाल है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं दिख रही।एचपीएससी भर्ती घोटाले और हालिया घोषित परिणाम पर भी हुड्डा ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के रिजल्ट में प्रदेश के केवल 8 प्रतिशत युवाओं का चयन हुआ है, जो अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि क्या हमारे युवाओं की योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है या भर्ती प्रक्रिया में कोई और गड़बड़ी है, सरकार इसे स्पष्ट करें।
स्टेडियमों और व्यायामशालाओं का रखरखाव सरकार की जिम्मेदारी है- हुड्डा
राज्य में खिलाड़ियों की लगातार हो रही मौत पर भी हुड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकारी बजट से बनने वाले स्टेडियमों और व्यायामशालाओं का रखरखाव सरकार की जिम्मेदारी है। अनदेखी और लापरवाही की वजह से खिलाड़ियों की जान जा रही है। हुड्डा ने घोषणा की कि वह स्वयं प्रदेश के सभी स्टेडियमों का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे।डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर भी उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की जो मांगें जायज हैं, सरकार को उन्हें तुरंत मान लेना चाहिए, क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं से समझौता प्रदेश के लिए नुकसानदायक है।
इंडिगो फ्लाइट में बढ़ रही तकनीकी खामियों और हालिया घटनाओं पर हुड्डा ने केंद्र और डीजीसीए पर भी सवाल दागे। उन्होंने कहा कि एयरलाइन में बार-बार खराबी आने के बावजूद डीजीसीए क्या कर रहा था? दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।साथ ही, उन्होंने कहा कि घोटालों में अधिकारियों पर सिर्फ औपचारिक कार्रवाई की बात कहकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। किसी भी घोटाले के लिए सरकार ही जिम्मेदार है।
असल आंकड़े और खुलासे जल्द सामने आएंगे- हुड्डा
SIR मुद्दे पर उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। वहीं पूर्व सांसद कांग्रेसी नेता बृजेंद्र सिंह के बयान पर जवाब देते हुए हुड्डा बोले कि कौन कहता है चुनाव में कांग्रेस की हवा नहीं थी? राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं कि असल आंकड़े और खुलासे जल्द सामने आएंगे। इस संदर्भ में उन्होंने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की बड़ी रैली का जिक्र करते हुए कहा कि वहां और भी महत्वपूर्ण खुलासे किए जाएंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply