Trump-Zelenskyy Talks: 'कुछ हफ्तों में नतीजे...' ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से जगी नई उम्मीद, यूक्रेन शांति डील पर बनी 90% सहमति
Trump–Zelenskyy Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रविवार 28दिसंबर को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में हुई करीब ढाई से तीन घंटे की बैठक को दोनों पक्षों ने सकारात्मक बताया है। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस से बात की, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने वाली 20-सूत्रीय शांति योजना पर 90%सहमति बनने की पुष्टि की गई। ट्रंप ने इस बातचीत को कमाल की बैठक करार दिया, जबकि जेलेंस्की ने भी इसे राहत भरा बताया।
शांति योजना पर बनी 90%सहमति
ट्रंप ने कहा कि वे अपने लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने माना कि एक-दो बहुत कठिन मुद्दे अभी अनसुलझे हैं, खासकर पूर्वी डोनबास क्षेत्र की स्थिति और वहां का भविष्य। ट्रंप ने इसे अनसुलझे, लेकिन करीब आ रहे हैं बताया। ट्रंप ने कहा कि अगर सब ठीक रहा तो कुछ हफ्तों में स्थिति स्पष्ट हो सकती है। दूसरी ओर, जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि 20-सूत्रीय योजना पर 90%सहमति है, जबकि सुरक्षा गारंटी पर 100%सहमति बन चुकी है। ट्रंप ने सुरक्षा गारंटी को 95%पूरा बताया। उन्होंने कहा कि बची हुई 10%बातों पर जल्द ही काम शुरु होगा।
दोनों नेताओं ने यूक्रेन के पुनर्निर्माण, आर्थिक सहयोग और रूस की संभावित भूमिका पर भी चर्चा की। ट्रंप ने कहा कि रूस भी यूक्रेन की मदद करेगा, जैसे ऊर्जा और बिजली कम कीमत पर उपलब्ध कराना। बैठक के दौरान दोनों ने यूरोपीय नेताओं से वीडियो कॉल पर बात की।
बैठक से पहले ट्रंप-पुतिन का फोन कॉल
बता दें, ट्रंप ने बैठक से ठीक पहले व्लादिमीर पुतिन से लंबी फोन बातचीत की, जिसे उन्होंने अच्छा बताया। पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने इसे दोस्ताना और व्यवसायिक कहा। ट्रंप ने कहा कि वे बैठक के बाद फिर पुतिन से बात करेंगे। रूस ने अमेरिकी प्रस्ताव पर दो विशेष कार्य समूहों के माध्यम से प्रयास जारी रखने पर सहमति जताई है।
मालूम हो कि यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध के लगभग चार साल पूरे होने के समय हुई है, जब ट्रंप प्रशासन ने शांति प्रयास तेज किए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि क्षेत्रीय विवाद (डोनबास, क्रिमिया) सबसे बड़ा रोड़ा बने हुए हैं, लेकिन सुरक्षा गारंटी और युद्धविराम पर प्रगति से उम्मीद बंधी है। स्थिति तेजी से बदल रही है और अगले कुछ हफ्ते निर्णायक साबित हो सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply