जल्द लौट रहा भारत का बेटा, स्पेसक्राफ्ट में धरती की वापसी के लिए 23 घंटों का सफर शुरू

Shubhanshu Shukla Return From ISS To Earth: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो 18दिन तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहे, सोमवार को शाम 4:35बजे IST पर स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से धरती की ओर रवाना होने वाले हैं। 1984में राकेश शर्मा के बाद शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और अनडॉकिंग के 5मिनट बाद यान ISS से अलग हो जाएगा। यह स्वचालित प्रक्रिया यान को ISS से सुरक्षित दूरी पर ले जाएगी, जिसके बाद23घंटे की यात्रा शुरू होगी। कैलिफोर्निया तट पर मंगलवार दोपहर 3:01बजे IST पर यान के उतरने की उम्मीद है।
वापसी की चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया
ड्रैगन अंतरिक्ष यान की वापसी के दौरान कई जटिल चरणों से गुजरना होगा। अनडॉकिंग के बाद, यान 28,000किमी/घंटा की गति से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा, जहां यह 1,600डिग्री सेल्सियस तक के तापमान का सामना करेगा। सुरक्षित लैंडिंग के लिए 5.7किमी की ऊंचाई पर स्टेबलाइजेशन पैराशूट और 2किमी पर मुख्य पैराशूट खुलेंगे। यह यान 580पाउंड से अधिक सामान, जिसमें 60से ज्यादा प्रयोगों का डेटा शामिल है, लेकर लौटेगा। नासा और स्पेसएक्स की टीमें इस प्रक्रिया की निगरानी कर रही हैं, और एक विशेष जहाज यान को कैलिफोर्निया तट से वापस लाएगा।
शुक्ला का भावुक विदाई संदेश
रविवार को ISS पर आयोजित विदाई समारोह में शुक्ला ने अपने अनुभव साझा किए और कहा, “जल्दी ही धरती पर मिलते हैं।” उन्होंने राकेश शर्मा के 1984 के बयान को याद करते हुए कहा, “आज का भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षी, निडर और आत्मविश्वास से भरा दिखता है। यह अब भी ‘सारे जहां से अच्छा’ है।” एक्सिओम-4 मिशन, जिसमें कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की और हंगरी के टिबोर कापू शामिल हैं, ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में नया इतिहास रचा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply