मेयर जोहरान ममदानी के शपथ ग्रहण पर उठा विवाद, नाजी सैल्यूट पर मचा हंगामा
Zohran Mamdani Controversy: न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक नए राजनीतिक विवाद के केंद्र में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स और दक्षिणपंथी टिप्पणीकारों ने दावा किया है कि ममदानी ने अपने विजय भाषण के दौरान “नाजी सैल्यूट” जैसा इशारा किया। इन आरोपों के बाद अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर मीडिया के “डबल स्टैंडर्ड” को लेकर बहस छिड़ गई है।
हाथ ऊपर उठाकर कर किया इशारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शपथ ग्रहण के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए ममदानी कुछ पल के लिए अपना हाथ ऊपर उठाकर आगे की ओर बढ़ाते हैं। इसी इशारे को लेकर कुछ प्रो-डोनाल्ड ट्रंप समर्थक अकाउंट्स ने इसे नाजी सैल्यूट जैसा बताया और इसकी तुलना अरबपति एलन मस्क से जुड़े पुराने विवाद से की। कंजर्वेटिव टिप्पणीकार जेफरी मीड ने दावा किया कि जब एलन मस्क ने इस साल की शुरुआत में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ऐसा ही हाथ का इशारा किया था, तब मीडिया ने उन्हें तुरंत “नाजी” करार देने की कोशिश की थी। वहीं, ममदानी के मामले में मीडिया की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
एलन मस्क और ममदानी हुई तुलना
लोकप्रिय कंजर्वेटिव अकाउंट “लिब्स ऑफ टिकटॉक” ने इस मुद्दे पर क्रिकेट इमोजी का इस्तेमाल किया, जो आमतौर पर सोशल मीडिया पर चुप्पी या प्रतिक्रिया न होने का संकेत माना जाता है। वहीं, “प्लैनेट ऑफ मीम्स” नाम के अकाउंट ने एलन मस्क और ममदानी की तस्वीरों की तुलना करते हुए दावा किया कि जांच और आलोचना सिर्फ मस्क के मामले में हुई।
पुरानी पोस्ट भी आई सामने
नवंबर 2025 की कुछ पुरानी पोस्ट भी फिर से सामने आई हैं, जिनमें ममदानी पर इसी तरह के आरोप लगाए गए थे और मीडिया पर जानबूझकर खबर दबाने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं है। ममदानी के समर्थकों और स्वतंत्र पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह सिर्फ भाषण के दौरान जोर देने के लिए किया गया सामान्य हाथ का इशारा था। उन्होंने इन आरोपों को भ्रामक और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया। बता दें कि कि 34 वर्षीय डेमोक्रेट नेता जोहरान ममदानी गुरुवार आधी रात के बाद शपथ लेकर न्यूयॉर्क सिटी के 112वें मेयर बने हैं। उनकी सरकार का फोकस सस्ती आवास व्यवस्था, बेहतर सार्वजनिक सेवाएं और आर्थिक समानता पर रहने की बात कही गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply