'जीवन का एक तिहाई हिस्सा...', KBC 17 के मंच पर अमिताभ बच्चन की आंखें हुई नम; फैंस भी हुए इमोशनल
KBC 17 Amitabh Bachchan: सोनी टीवी का नंबर 1शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17का ग्रैंड फिनाले एपिसोड 2जनवरी को प्रसारित हुआ, जो दर्शकों के दिलों को छू गया। इस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक नजर आए। नम आंखों के साथ उन्होंने दर्शकों से कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी का एक तिहाई से भी ज्यादा हिस्सा इस शो और दर्शकों के साथ बिताया है, जो उनके लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है।
KBC 17का ग्रैंड फिनाले एपिसोड
बता दें, फिनाले की शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन ने स्टूडियो में मौजूद दर्शकों और घरेलू दर्शकों को संबोधित करते हुए गहरी भावनाओं के साथ बात की। उन्होंने कहा 'मैंने अपने जीवन का एक तिहाई... जी हां, one third of my life से ज्यादा हिस्सा आप सबके साथ बिताना, मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। जब-जब मैंने इस मंच से कहा है कि हम आ रहे हैं, तो आप सबने खुली बाहों से मेरा स्वागत किया है। कभी-कभी हम एक पल को इतनी गहराई से जीते हैं और उसमें इतने खो जाते हैं कि जब वो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है, तो ऐसा लगता है जैसे ये अभी-अभी शुरू हुआ था और इतनी जल्दी खत्म हो रहा है।'
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि अगर आप हैं, तो यह खेल है, और अगर यह खेल है, तो हम हैं। उन्होंने दर्शकों को दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह सफर उनकी जिंदगी का अनमोल हिस्सा बन गया। यह सुनकर स्टूडियो में मौजूद लोग भी भावुक हो गए। कई दर्शकों की आंखें नम हो गईं। सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा 'बिग बी का यह पल दिल को छू गया", "शो खत्म हो रहा है, लेकिन ये भावनाएं हमेशा रहेंगी।'
अमिताभ बच्चन ने गाने भी गाए
शो के दौरान कई सरप्राइज मोमेंट्स रहे, जिनमें परिवार, दोस्ती और जिंदगी की यादें छिपी थीं। कॉमेडियन किकू शारदा ने हॉट सीट पर बैठकर मजेदार अंदाज में शो को हल्का-फुल्का बनाया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने 32 मिनट से ज्यादा लगातार अपने क्लासिक गाने गाए। 'कभी कभी', 'रुक जाना नहीं', 'मैं अगर कहूं' जैसे गानों पर पूरा स्टूडियो झूम उठा। दर्शक नाचते-गाते दिखे, जिसने माहौल को और ज्यादा खुशनुमा बना दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply