‘ये क्या सुप्रीम कोर्ट पर आरोप लगा रहे हैं’ दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर अनिल विज ने किया पलटवार
HARYANA NEWS: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अरावली मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए बीजेपी को मिले चंदे पर सवाल उठाया है। भाजपा के बैंक खाते में साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये होने की बात सामने आने के बाद उन्होंने इसे भ्रष्टाचार से जोड़ा है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र बे बुनियाद की बात करते हैं। अरावली में जो हुआ वह सुप्रीम कोर्ट ने किया और अपने फैसले पर रोक भी सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है। इसका मतलब यह है कि ये सुप्रीम कोर्ट पर आरोप लगा रहे हैं। अगर यह कह रहे हैं कि यह फैसला इतने पैसे के लिए हुआ है तो ये क्या सुप्रीम कोर्ट पर आरोप लगा रहे हैं।
नये साल 2026 में अपने विभागों में क्या बदलाव लाने वाले सवाल पर विज ने जवान देते हुए कहा कि यहां हर दिन नया होता है, हर दिन कुछ न कुछ नया सरकार में किया जाता है और यही कारण है कि तीसरी बार हरियाणा की जागरूक जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई। ऐसा पहली बार हुआ है क्योंकि ये सरकार काम करने वाली सरकार है।
सुरजेवाला के ट्वीट पर किया पलटवार
सुरजेवाला के ट्वीट पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला जी हम आप लोगों की तरह घोटालों को छिपाते नहीं है, घोटाला हुआ है, उजागर हुआ है और उसकी हाईलेवल जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा है और मुख्यमंत्री ने आदेश भी दे दिए कि शेष नौ जिलो में भी तुरंत जांच पूरी की जाए ताकि इस मामले में कोई फैसला लिया जा सके। ऐसे में सुरजेवाला बीच में कहां से आ गए। हो सकता है कि यह मामला इनके (कांग्रेस) समय का हो, यह कब से हुआ यह अभी पता नहीं लगा, किसके समय का है यह अभी पता नहीं लगा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply