देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या, सीएम धामी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
Angel Chakma case: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नस्लीय हिंसा की एक गंभीर और दुखद घटना सामने आई है, जिसमें त्रिपुरा के रहने वाले 24 वर्षीय छात्र अंजेल चकमा की मौत हो गई। अंजेल पिछले 14 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार की माने तो अंजेल चकमा अपने छोटे भाई माइकल के साथ बाजार गया था।इसी दौरान छह युवकों का एक समूह वहां पहुंचा और माइकल के साथ बसलूकी करने लगा। एंजेल के पिता तरुण चकमा के मुताबिक, आरोपियों ने पहले माइकल को धक्का दिया। जब एंजेल ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर नस्लीय टिप्पणियां कीं. वे उसे 'चाइनीज' और 'चाइनीज मोमो' कहकर बुला रहे थे। लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया आरोप है कि एंजेल पर चाकू, लोहे के हथियार और कड़े से हमला किया गया. उसे गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक थी। एंजेल 17 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझता रहा और आखिरकार 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।
सीएम धामी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
इस घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए। सीएम धामी ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, इस मामले में छह लोगों की पहचान की गई थी। इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें दो नाबालिग हैं। एक आरोपी नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है और पुलिस की एक टीम नेपाल भेजी गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply