HARYANA NEWS: सोनीपत में दिल्ली पुलिस से रिटायर हुए सब-इंस्पेक्टर का मिला शव, हत्या की आशंका
HARYANA NEWS: हरियाणा के सोनीपत में नए साल की पहली सुबह ही हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां दिल्ली पुलिस से चार पहले रिटायर हुए सब-इंस्पेक्टर दलबीर का शव उनके घर के एक कमरे में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच के अनुसार, दलबीर की हत्या की आशंका है।
मृतक की पहचान दलबीर के रूप में हुई है। चार महीने पहले ही दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। वह दिव्यांग थे। एक हादसे में कई साल पहले उन्होंने अपना आधा पैर गंवा दिया था। जिसकी वजह से दलबीर चलने-फिरने के लिए बैसाखी का सहारा लेते थे। जानकारी के अनुसार, दलबीर की देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके मामूली कहासुनी ने देखते-देखते हिसंक रूप ले लिया। जिसके बाद बदमाशों ने दलबीर की बैसाखी छीनकर उन पर हमला कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी ऋषिकांत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि दलबीर का शव एक फैक्ट्री के अंदर पड़ा मिला। सिर पर गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून बहने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस को घटनास्थल से वही बैसाखी भी बरामद हुई है, जिससे हत्या की गई।पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply