HARYANA NEWS: कुरुक्षेत्र के संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, शरीर और धड़ दोनों अलग, इलाके में दहशत
HARYANA NEWS: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला। शव के चारों तरफ खून ही खून था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में सिर कटी लाश मिली है। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही तमाम पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। और जांच में जुट गई है। लाश के पास से खून से सना हुआ एक चाकू भी बरामद हुआ है। मौके पर ACP प्रतीक गहलोत भी पहुंचे हैं। ACP प्रतीक गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की तमाम टीम में मौके पर पहुंची है। और कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में गर्दन कटी हुई एक लाश मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति की गर्दन नहीं मिली है। जिसकी तलाश की जा रही है। व्यक्ति एक टांग से अपाहिज है और नकली की टांग लाश के पास से मिली है। उन्होंने कहा कि तमाम पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। और एक टीम अलग से गर्दन ढूंढने के लिए लगाई गई है। और लाश के पास से ही एक खून से सना हुआ चाकू भी बरामद हुआ है। ACP प्रतीक गहलोत ने कहा कि इस तरह के चाकू बनाने वाले की भी तलाश की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply