शेयर बाजार की शुरुआत में दिखी सुस्ती, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 30 दिसंबर को कमजोर शुरुआत देखने को मिली। दिन की शुरुआत में ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 पर ट्रेड करती नजर आया। निवेशकों के बीच फिलहाल सतर्कता का माहौल दिखा, जिसका असर बाजार में भी नजर आया। बता दें कि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 94.55 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,600.99 अंक पर खुला।
निफ्टी-सेंसेक्स में भारी गिरावट
वहीं, एनएसई निफ्टी 50 भी मामूली गिरावट के साथ 1.20 अंक फिसलकर 25,940.90 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों बाद बिकवाली का दबाव और बढ़ गया। सुबह लगभग 9:25 बजे तक सेंसेक्स 204 अंक की गिरावट के साथ 84,491 अंक पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50 में भी कमजोरी बनी रही और यह 56 अंक फिसलकर 25,886 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आए।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
बीएसई के टॉप गेनर शेयरों की बात करें तो एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट और रिलायंस इंडस्ट्रीज में हल्की मजबूती देखने को मिली। दूसरी ओर इंटरनल, टाटा स्टील, इंडिगो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और ये टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो गए। इससे पहले सोमवार, 29 दिसंबर को भी भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। उस दिन सेंसेक्स 345.91 अंक यानी 0.41 प्रतिशत टूटकर 84,695.54 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 भी 100.20 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,942.10 के लेवल पर बंद हुआ।
सोमवार को कैसा बाजार का हाल
सोमवार के कारोबार में बीएसई बास्केट से टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, इटरनल, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहे थे। साथ ही, अडानी पोर्ट, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, ट्रेंट और भारती एयरटेल टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल थे। सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप में गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि निफ्टी एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी तेजी देखने को मिली थी। सोमवार को बीएसई के 30 शेयरों में से सिर्फ 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे, जबकि 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply