चलती कार में गैंगरेप, रेप पीड़िता ने बताई आपबीती, शर्मसार कर देने वाली घटना
faridabad rape case: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से सोमवार, 29 दिसंबर की रात शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। देर रात युवती को लिफ्ट देने के बहाने दो युवकों ने कार में बैठाया और उसके साथ गैंगरेप किया गया। बर्बरता की हदें पार करते हुए आरोपियों ने उसे चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया, जिसकी वजह से पीड़िता को गंभीर चोटें आईं. सुबह करीब पांच बजे पीड़िता को अस्पताल में एडमिट कराया गया। गैंगरेप का शिकार हुई 26 वर्षीय युवती ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अपनी आपबीती बताई है। पीड़िता ने बताया कि वह जिन लोगों के साथ गई, उन्हें पहले से नहीं जानती थी। पीड़िता ने बताया कि मम्मी से लड़ाई हुई, इसलिए घर से गुस्से में गई थी।
लिफ्ट के बहाने कार में बैठाया
पीड़िता के अनुसार, 'जिन्होंने मुझे लिफ्ट दी, उन्हें मैं नहीं जानती थी. उन्होंने मुझे देखकर गाड़ी रोकी और बोले-ये ले 600 रुपये, तू परेशान लग रही है। मुझे नहीं पता था कि गलत काम के लिए पैसे डाल रहे हैं. उन बंदों ने पैसे डाले, उन्होंने मुझे पेटीएम किया।'पीड़िता ने बताया कि उसने सिर्फ लिफ्ट मांगी थी. 'मैंने बोला था जितना किराया लगेगा उतना दे दूंगी, मस्जिद छोड़ दो. मेरा घर मस्जिद के पास है। लेकिन उन्होंने गाड़ी दूसरी तरफ मोड़ दी और गुड़गांव सैनिक की तरफ ले गए. गलत रास्ते ले गए.'उसने आगे कहा, 'गाड़ी लॉक कर दी, मेरा फोन लेकर अपने पास रख लिया जिससे मैं किसी को फोन न कर पाऊं. पीड़िता ने बताया कि में 12:30 बजे कार में बैठी थी मैं और 2:30–3 बजे तक मुझे कहां-कहां ले गए, मुझे नहीं मालूम। पीड़िता ने बताया, "रात करीब 3.00 बजे उन्होंने मुझे राजा चौक पर धक्का मार दिया. उस समय कोहरा बहुत ज्यादा था, कुछ दिख नहीं रहा था. जब वो मुझे फेंकने की कोशिश कर रहे थे, तब मैंने बाहर से जा रही एक गाड़ी को पकड़ लिया, ताकि बाहर न गिरूं।'पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे धमकाया भी. 'कह रहे थे-जो कह रहे हैं वो कर, वरना गुड़गांव की खाई में फेंक आएंगे तुझे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply