उमर खालिद के समर्थन में जोहरान ममदानी की चिट्ठी पर सियासी घमासान, BJP का राहुल गांधी पर तीखा हमला
Zohran Mamdani Letter Controversy:न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर जोहरान ममदानी ने तिहाड़ जेल में बंद एक्टिविस्ट उमर खालिद को चिट्ठी लिखी, जिसने भारत में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। दरअसल, यह चिट्ठी 01 जनवरी 2026 को उसी दिन वायरल हुई, जिस दिन ममदानी ने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतीय मूल के मेयर के रूप में शपथ ली। लेकिन इस चिट्ठी के सामने आते ही भाजपा भड़क गई और राहुल गांधी पर 'एंटी-इंडिया लॉबी' का आरोप लगाया।
बता दें, चिट्ठी में ममदानी ने लिखा है 'प्रिय उमर, मैं अक्सर आपके उन शब्दों को याद करता हूं जिनमें कड़वाहट को खुद पर हावी न होने देने की बात थी। आपके माता-पिता से मिलकर खुशी हुई। हम सब आपके बारे में सोच रहे हैं।' यह पत्र दिसंबर 2025 में उमर खालिद के माता-पिता से मुलाकात के बाद लिखा गया था।
BJP का तीखा हमला
जोहरान ममदानी की चिट्ठी को भाजपा ने भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप करार दिया। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा 'यह बाहरी व्यक्ति कौन होता है जो हमारे लोकतंत्र और न्यायपालिका पर सवाल उठाए? भारत इस तरह के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगा।' उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत की संप्रभुता पर चुनौती आएगी तो 140 करोड़ भारतीय पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट खड़े होंगे। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी ममदानी की आलोचना की और कहा कि यह कुरान का अपमान है, क्योंकि वे "भारत तोड़ने वाले अपराधियों" का समर्थन कर रहे हैं। VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जब मंदिरों पर हमले होते हैं तब ऐसी आवाजें नहीं उठतीं।
राहुल गांधी पर लगाया 'एंटी-इंडिया लॉबी' का आरोप
उमर खालिद को लिखी चिट्ठी का मामला तब और गरमा गया जब भाजपा ने इसे राहुल गांधी से जोड़ दिया। प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने 2024 में राहुल गांधी की अमेरिकी सांसद जन शाकोव्स्की और इल्हान ओमर से मुलाकात का जिक्र किया और एंटी-इंडिया" बताया। इसके बाद जनवरी 2025 में शाकोव्स्की ने 'कॉम्बेटिंग इंटरनेशनल इस्लामोफोबिया एक्ट' दोबारा पेश किया, जिसमें भारत पर मुस्लिम समुदायों पर 'क्रैकडाउन' का आरोप लगाया
वहीं, 2026 में शाकोव्स्की 8 अमेरिकी सांसदों के साथ भारत के राजदूत को पत्र लिखकर उमर खालिद की जमानत और निष्पक्ष सुनवाई की मांग की। भंडारी ने आरोप लगाया कि हर बार 'एंटी-इंडिया नैरेटिव' विदेशों में फैलता है, जिसमें राहुल गांधी का नाम सामने आता है। उन्होंने इसे 'भारत विरोधी लॉबी' का हिस्सा बताया और राहुल की विदेश यात्राओं की जांच की मांग की।
दिल्ली दंगों का आरोपी उमर खालिद
आपको बताते चले कि उमर खालिद JNU पूर्व छात्र है, जिसे फरवरी 2020 दिल्ली दंगों के बड़े षड्यंत्र मामले में UAPA के तहत गिरफ्तार हैं। जिसके बाद से वह करीब 5 साल से जेल में हैं। इस दौरान उसने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की, जो लंबित है। लेकिन हाल ही में उसे बहन की शादी के लिए अंतरिम जमानत मिली थी और बाद से फिर से हिरासत में ले लिया गया। इसी की तर्ज पर 8 अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसदों द्वारा एक पत्र सामने आया, जिसका नेतृत्व जोहरान ममदानी ने अपनी चिट्ठी द्वारा किया। उस पत्र में खालिद की लंबी हिरासत पर चिंता जताई और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार निष्पक्ष सुनवाई की मांग की।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply