अमेरिका में न्यू ईयर से ठीक पहले आतंकी साजिश फेल, IS प्रेरित आरोपी के निशाने पर थे दुकान और रेस्टोरेंट
US News:अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर 2025 पर एक संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। इस मामले में 18 वर्षीय क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट को गिरफ्तार किया गया, जो मिंट हिल का निवासी है। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित होकर एक ग्रॉसरी स्टोर और फास्ट-फूड रेस्टोरेंट पर चाकू-हथौड़े से हमला करने की योजना बना रहा था।
ISIS से प्रेरित था क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट
बता दें, FBI ने शुक्रवार 2 जनवरी को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्टर्डिवेंट पिछले करीब एक साल से इस साजिश की तैयारी कर रहा था। वह ऑनलाइन ISIS से जुड़े प्रचार सामग्री से प्रभावित था और सोशल मीडिया पर चरमपंथी पोस्ट डालता रहा। FBI ने आगे बताया कि दिसंबर 2025 में उसने एक अंडरकवर FBI एजेंट (जिसे वह ISIS का समर्थक समझता था) से संपर्क किया, अपनी योजना साझा की और ISIS के प्रति वफादारी का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेजा, जिससे उसे पकड़ना और ज्यादा आसान हो गया।
FBI ने आगे बताया कि उनके एजेंट लगातार स्टर्डिवेंट पर नजर रखे हुए थे, जैसे ही वह घर से निकलता, उसे गिरफ्तार कर लिया जाता। सबूत के तौर पर 29 दिसंबर को उसके घर की तलाशी में 'New Years Attack 2026' नामक हैंडरिटेन डॉक्यूमेंट मिला, जिसमें हथियारों की लिस्ट, कपड़ों का विवरण और हमले की रणनीति थी। इसके अलावा बिस्तर के नीचे 2 हथौड़े और 2 चाकू छिपे मिले। दस्तावेजों में 20-21 लोगों को मारने का लक्ष्य लिखा था। हमले के बाद पुलिस से मुठभेड़ कर खुद को भी मारने का प्लान था।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
स्टर्डिवेंट को 31 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया, जब वह एक मेडिकल फैसिलिटी से रिहा हो रहा था। FBI ने उसे 24 घंटे सर्विलांस में रखा था ताकि कोई जोखिम न हो। वह विदेशी आतंकी संगठन को सामग्री सहायता देने की कोशिश के आरोप में चार्ज्ड है, जिसमें अधिकतम 20 साल की सजा हो सकती है। उसकी अगली सुनवाई 07 जनवरी को निर्धारित है।
FBI डायरेक्टर काश पटेल ने कहा 'आरोपी ISIS का सैनिक बनना चाहता था और नए साल की पूर्व संध्या पर हिंसक हमला करने की योजना बना रहा था, लेकिन FBI और हमारे पार्टनर्स ने इसे रोक दिया।' US अटॉर्नी रस फर्ग्यूसन ने जोर दिया कि आम जनता कभी खतरे में नहीं थी और एजेंसियों ने छुट्टियों में भी 24x7 काम किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply