MP NEWS: गेस्ट हाउस में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेत कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Murder in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, अमर शांति गेस्ट के कमरे में प्रेमी गोकुल कोली ने प्रेमिका महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार मगरौनी चौकी क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी गोकुल कोली और रिंकी कोली के बीच करीब 10 साल से प्रेम संबंध थे। दोनों परिवारों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी हुई थी पर शादी की बात नहीं बन सकी। कुछ साल पहले परिजनों ने रिंकी की शादी ग्वालियर क्षेत्र के एक युवक से कर दी थी। रिंकी दो बच्चों की मां भी बनी, लेकिन पिछले करीब दो वर्षों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसका मायके आना-जाना बढ़ गया था। इसी दौरान रिंकी और गोकुल के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई थी। घटना वाले दिन रिंकी अपने मायके में थी। दोनों अलग-अलग बहाने बनाकर सुबह करीब 10 बजे नरवर पहुंचे और अमर शांति गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लिया। कमरे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गोकुल ने ब्लेड से रिंकी का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
हत्या के बाद गोकुल खुद गेस्ट हाउस के रिसेप्शन पर पहुंचा और रिसेप्शनिस्ट को घटना की जानकारी दी। इसके बाद तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से महिला का शव बरामद किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply