विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का तीसरा मैच तय, दिल्ली के लिए फिर दिखेगा किंग का दम
Vijay Hazare Trophy 2025: विराट कोहली दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दिग्गज बल्लेबाज 6 जनवरी, 2025 को बेंगलुरु में होने वाले रेलवे के खिलाफ मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस बात की पुष्टि की है कि विराट कोहली फिलहाल टीम के लिए उपलब्ध हैं और उन्होंने तीन घरेलू मैच खेलने की सहमति दी है।
कोहली ने बनाई अपनी जगह
विराट कोहली का घरेलू क्रिकेट में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने जिन दो मुकाबलों में हिस्सा लिया, उनमें 131 रन और 77 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। इस दौरान कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर लिए। खास बात ये रही कि उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली और इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया।
कब होगा मुकाबला?
घरेलू क्रिकेट से पहले भी विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय फॉर्म जबरदस्त रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए और एक अर्धशतक भी जड़ा। कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम 8 जनवरी को वडोदरा में एकत्रित होगी। ऐसे में संभावना है कि विराट कोहली एक दिन पहले ही वहां पहुंचकर टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दें। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी, 2026 से शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा।
दिल्ली टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद
इस बीच यह भी खबर है कि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों खिलाड़ियों को 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से आराम दिया जा सकता है। भारत मौजूदा टी20 चैंपियन है और यह टूर्नामेंट घरेलू मैदानों पर खेला जाएगा। ऐसे में हार्दिक और बुमराह की भूमिका टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। कुल मिलाकर, विराट कोहली की शानदार फॉर्म और घरेलू क्रिकेट में उनकी मौजूदगी से दिल्ली टीम को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply